छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोटा पुलिस के नोटिस पर कुणाल शुक्ला का जवाब, RTI एक्टिविस्ट ने कहा- डरने वाला नहीं, स्पीकर ओम बिरला डीप फेक केस - Kota Police Notice To Kunal Shukla - KOTA POLICE NOTICE TO KUNAL SHUKLA

Kota police, RTI activist Kunal Shukla आरटीआई कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला डीप फेक केस में कोटा पुलिस के नोटिस पर जवाब दिया है. कुणाल शुक्ला का कहना है कि 7 दिन बाद क्यों, उन्हें आज ही गिरफ्तार कर लें वह किसी से डरने वाले नहीं हैं. Om Birla deep fake video case

KOTA POLICE NOTICE TO KUNAL SHUKLA
स्पीकर ओम बिरला डीप फेक केस (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 6, 2024, 12:36 PM IST

Updated : Jul 6, 2024, 12:51 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के टैगोर नगर में रहने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट कुणाल शुक्ला के घर शुक्रवार को राजस्थान की कोटा पुलिस पहुंची. कोटा पुलिस ने कुणाल शुक्ला को एक नोटिस दिया और 7 दिन के अंदर RTI कार्यकर्ता को कोटा के किशोरपुरा थाने में उपस्थित होने के लिए कहा.

कोटा पुलिस के नोटिस में क्या: 13 अप्रैल को कोटा शहर के भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन ने वहां के किशोरपुरा थाने में लिखित रिपोर्ट कराई. इस रिपोर्ट में जिक्र किया गया कि कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे ओम बिरला के खिलाफ सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो वायरल किया जा रहा है. वीडियो में ओम बिरला की आवाज हूबहू मिल रही है. नौशाद और आशव के फेसबुक पेज पर व्हाट्सएप ग्रुप में मनगढ़ंत झूठा और प्रतिष्ठा को धूमिल करने वाला वीडियो अपलोड किया गया है. इसे आरटीआई एक्टिविस्ट कुणाल शुक्ला ने भी शेयर किया था."

कोटा पुलिस के नोटिस पर कुणाल शुक्ला का जवाब (ETV Bharat Chhattisgarh)

कोटा शहर के भाजपा जिला अध्यक्ष ने शिकायत में आगे बताया कि "फर्जी वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करना आपराधिक कृत्य हैं. ओम बिरला भाजपा प्रत्याशी के साथ-साथ लोकसभा अध्यक्ष हैं. अब संवैधानिक पद पर बैठे शख्स के खिलाफ डीप और फेक वीडियो बनाकर ओम बिरला की छवि को धूमिल किया जा रहा है."

कोटा पुलिस के नोटिस पर कुणाल शुक्ला का जवाब: कोटा पुलिस के नोटिस पर कुणाल शुक्ला ने कहा- "कोटा पुलिस ने प्री अरेस्ट नोटिस दिया है. लेकिन मैं कहता हूं कि सात दिन बाद क्यों वह आज ही मुझे गिरफ्तार कर लें. मैं हमेशा किसानों, गरीबों, मजदूरों के लिए आवाज उठाता रहा हूं. नरेंद्र मोदी की तानाशाही अगर ये समझती है कि मेरी आवाज दबा लेगी तो उनको बताना चाहूंगा कि मेरी आवाज वह नहीं दबा पाएंगे. मैं पुलिस से या तानाशाही से डरना वाली नहीं हूं. मैं और भी मुखरता से अपनी आवाज उठाउंगा."

ओम बिरला डीप फेक मामले में 2 गिरफ्तार: इस मामले में राजस्थान पुलिस आरोपी नौशाद और आशव शर्मा को गिरफ्तार कर चुकी है. इसके बाद अब इसी केस में कुणाल शुक्ला पर कार्रवाई की जा रही है. केस में आईटी एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.

भूपेश सरकार में बीर विकास संचार केंद्र के थे अध्यक्ष: आरटीआई एक्टिविस्ट कुणाल शुक्ला को भूपेश सरकार के कार्यकाल के दौरान कबीर विकास संचार केंद्र शोधपीठ का अध्यक्ष बनाया गया था. शोध पीठ की स्थापना कुशाभाव ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के अंतर्गत की गई थी.

कोल वाशरी के कब्जे को लेकर छत्तीसगढ़ ओडिशा बॉर्डर पर फायरिंग, व्यापारियों के दो गुटों में बवाल - Firing For Coal Washery
दहेज प्रताड़ना की FIR लिखने रायपुर महिला थाने की इंस्पेक्टर ने मांगे रुपये, ACB ने पकड़ा - Raipur Mahila Thana In charge
धमतरी तहसील ऑफिस में ACB की रेड, रिश्वतखोर नायब तहसीलदार को 50 हजार रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ा - ACB Raid In Dhamtari Tehsil Office
Last Updated : Jul 6, 2024, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details