कोटा. राजकार्य में बाधा के मामले में जेल में बंद कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह अजमेर के पूर्व सदर अमीन पठान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. एक के बाद एक कोटा के तीन न्यायालय से उनकी जमानत खारिज हो गई. दूसरी तरफ कोटा की अनंतपुरा थाना पुलिस ने उनके खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कर लिया है. यह दो परिवारों को बंधक बनाकर मारपीट करने का मुकदमा है. इस मामले में उनकी पत्नी रजिया पठान और भांजा कालू पठान के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है. यह मुकदमा बूंदी के कापरेन निवासी लटूर लाल धाकड़ ने दर्ज करवाया है.
अनंतपुरा थाना अधिकारी भूपेंद्र सिंह का कहना है कि लटूर लाल ने शुक्रवार को थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके दो बेटे राधेश्याम और रामेश्वर धाकड़ बीते 4 साल से अमीन पठान के फार्म हाउस पर चौकीदारी करते थे. जहां पर दोनों अपने परिवार सहित रहते है। आरोप है कि अमीन पठान और उसके रिश्तेदारों ने उन्हें बीते शनिवार 16 मार्च से ही बंधक बनाया हुआ है. साथ ही उनके साथ मारपीट भी की गई है. लटूर लाल ने रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया है कि अमीन पठान की गिरफ्तारी के बाद उसकी पत्नी रजिया पठान और भांजा व बॉडीगार्ड कालू पठान इनके साथ मारपीट कर रहा था. इन्हें बंधक बनाकर रखा गया था. इस मामले में यह भी आरोप लगा है कि रामेश्वर और राधेश्याम पर दबाव बनाया जा रहा था कि अपने परिवार के बच्चों, महिलाओं और लड़कियों से छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप पुलिस और अन्य सरकारी कर्मियों के खिलाफ लगाएं, ऐसा नहीं करने पर उन्हें नहीं छोड़ा जा रहा था.