कोटा : जिले के सुल्तानपुर कस्बे में पिछले एक माह से सफाई नहीं होने और सफाई कर्मियों के वेतन की मांग के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से पिछले चार दिनों से सुल्तानपुर में धरना दिया जा रहा है. शनिवार से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल शुरू की और रविवार को सुल्तानपुर कस्बे के बाजार को बंद करने का आव्हान किया गया है.
कांग्रेस नेता दिलीप शर्मा ने आरोप लगाया कि सुल्तानपुर में पिछले एक माह से सफाई व्यवस्था चौपट है, जिसके चलते शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं. त्योहार का समय चल रहा है और सुल्तानपुर नगरी गंदगी की नगरी बना हुआ है. इसके विरोध में और सफाई कर्मचारियों को वेतन दिलाने की मांग को लेकर सुल्तानपुर में यह धरना प्रदर्शन और हड़ताल की जा रही है. इसके समर्थन में रविवार को सुल्तानपुर कस्बे के बाजार पूर्ण रूप से बंद हैं. बंद को लेकर नगर के व्यापारियों ने पूर्ण समर्थन देते हुए स्वेच्छा से बाजार बंद रखा है.