कोरिया:चरचा थाना में सायबर ठगों ने युवक को ठगी का शिकार बना लिया. ठगों ने पहले तो युवक के पते पर एक लिफाफा भेजा. लिफाफे में बताया कि उसके नाम पर लकी ड्रॉ आया है. लकी ड्रॉ पाने वाले को कंपनी की ओर से एक कार उपहार में दी जाएगी. युवक ने बिना जानकारी जुटाए लकी ड्रॉ के बताए गए नियमों को फॉलो करना शुरु कर दिया. ठगों ने युवक को बताया कि उसकी कार उसे मिल जाएगी लेकिन उसे रजिस्ट्रेशन का पैसा भेजना होगा. युवक ने 42 हजार ठगों के खाते में रजिस्ट्रेशन के नाम पर डाल दिए. पैसे डालने के बाद जब उनकी ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई तब पीड़ित को अपने ठगे जाने का अहसास हुआ.
कोरिया में लकी ड्रॉ का लालच पड़ा युवक को महंगा, एक क्लिक में बना ठगी का शिकार
Korea Young man trapped in fraud कोरिया के युवक को ठगों ने लिफाफा भेजकर ठगी का शिकार बना लिया. युवक ने लिफाफे में दी गई जानकारी के आधार पर अंजान खाते में 42 हजार रुपए जमा कर दिए. Promised to give car in lucky draw
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Feb 11, 2024, 2:28 PM IST
ठगों का खेल:चरचा के छरछा बस्ती में रहने वाले युवक ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई. थाने में दर्ज शिकायत में पीड़ित ने कहा कि उसके पास एक लेटर छिंदवाड़ा मध्यप्रेदश से आया . लेटर में बताया गया कि आपको एक लकी ड्रॉ कूपन भेजा गया है. स्कैच कर अगर आप स्कैन करते हैं आप भी कार के विजेता बन सकते हैं. युवक ने लेटर में लिखे तरीके से कूपन को स्क्रैच कर स्कैन किया. स्कैन करने के बाद उसके पास मैसेज आया कि उसने कार जीत ली है. कूपन पर जो नंबर था उसपर पीड़ित ने फोन किया. फोन उठाने वाले ने बताया कि वो हिमाचल के कुल्लू से बोल रहा है. शख्स ने बताया कि कार उसतक तभी पहुंचेगी जब वो रजिस्ट्रेशन, टोल और टैक्स का पैसा भेजेगा.
लालच पड़ा भारी: ठगों के झांसे में फंसकर युवक ने बताए गए नंबर पर फोन पे के जरिए रुपए भेज दिए. पैसे भेजते ही पीड़ित के वाट्सएप पर मैसेज आया कि आपके गाड़ी का रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है और उसकी कॉपी आपको भेजी गई है. आपने जो कार जीता है वो कार असम से निकल चुकी है. टोल टैक्स का पैसा देते ही वो आपके बताए पते पर पहुंच जाएगी. युवक को तबतक अपने ठगे जाने का पता चल चुका था. पीड़ित युवक तुरंत चरचा थाने पहुंचा और अपने साथ हुई ठगी कि शिकायत दर्ज कराई.