छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्टेट लेवल शूटिंग चैंपियनशिप में चमके कोरबा के शूटर्स, प्री नेशनल के लिए किया क्वॉलीफाई - Korba shooters shine - KORBA SHOOTERS SHINE

कोरबा के दो शूटर्स ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता के झंडे गाड़े हैं. दोनों शूटर्स ने मिलकर तीन गोल्ड मेडल जीते हैं.अब दोनों का सपना प्री नेशनल में अच्छा प्रदर्शन करके राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना है.ताकि आगे चलकर ओलंपिक गोल्ड मेडल ला सके.

Korba shooters shine
स्टेट लेवल शूटिंग चैंपियनशिप में चमके कोरबा के शूटर्स (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 2, 2024, 6:12 PM IST

कोरबा :भारतीय राइफल्स संघ और छत्तीसगढ़ राइफल एसोसिएशन ने मिलकर 23वीं राज्य स्तरीय शूटिंग स्पर्धा 2024 का आयोजन किया था. प्रतियोगिता में 385 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया. जिसमें प्रदेश के जिलों से आए निशानेबाजों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता में कोरबा जिले के अक्षय और आकाश की जोड़ी ने दमदार प्रदर्शन किया.इन दोनों ने मिलकर तीन गोल्ड मेडल जीते. इस प्रतियोगिता का आयोजन जिंदल स्टील एवं पावर लिमिटेड ने रायपुर के माना में किया था.


खेलमंंत्री ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौंसला :प्रतियोगिता के समापन अवसर पर खेल मंत्री टंकराम वर्मा मौजूद थे.उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए प्रदेश के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए प्रोत्साहित किया.साथ ही साथ जिंदल स्टील की इस आयोजन के लिए सराहना की.

प्री नेशनल के लिए क्वॉलीफाई (ETV Bharat Chhattisgarh)
किस कैटेगरी में जिले के खिलाड़ियों ने जीते मेडल : प्रतियोगिता में जिले के आकाश सराफ और विद्युत वितरण विभाग के एसटीएम संभाग में तैनात अक्षय कुमार एंथोनी ने हिस्सा लिया था. आकाश सराफ ने 50एम पीप साइट राइफल शूटिंग प्रोन पोजीशन में जूनियर और मेन्स दोनों ही वर्गों में 568 अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया.जिसमें उन्हें दो गोल्ड मेडल मिले. साथ ही प्री नेशनल के लिए भी क्वालिफाई किया.वहीं अक्षय कुमार एंथोनी ने 50एम ओपन साइट राइफल 3 पोजिशन के टीम इवेंट मे प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया.

ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का है सपना :शूटिंग के खेल में गोल्ड मेडल जीतने वाले अक्षय ने बताया कि ओलंपिक में जाने के लिए इन्हीं पायदानों से होकर गुजरना पड़ता है. अब हम प्री नेशनल प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे. वहां अच्छा प्रदर्शन किया तो राष्ट्रीय टीम में हमारा चयन होगा. इसी तरह से हम आगे बढ़ते हुए एक दिन ओलंपिक में अपना परचम लहराना चाहते हैं. हालांकि जमीन पर शूटिंग के खेल के लिए इतनी व्यवस्थाएं नहीं हैं. हम यह सारे इंतजाम अपने स्तर पर ही करते हैं.

कोरबा के शूटर्स का जलवा (ETV Bharat Chhattisgarh)

कलेक्टर ने दोनों खिलाड़ियों का किया सम्मान :दोनों खिलाडिय़ों को छत्तीसगढ़ के खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया. इस सफलता पर कलेक्टर अजीत वसंत, अपर कलेक्टर दिनेश कुमार नाग और नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविंद्र कुमार मीणा ने बधाई देकर भविष्य के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहन दिया.

बालिका आश्रम में अज्ञात बीमारी का कहर, 1 बच्ची की मौत, 8 से ज्यादा बीमार

प्रोफेसर को जान से मारने की दी सुपारी, तीन रीवा से अरेस्ट, तीन अब भी फरार

कोरबा में बाइक रेसिंग का यूट्यूबर बना रहा था वीडियो, हो गया भयानक हादसा, गई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details