छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शिक्षक मांगने जनदर्शन में पहुंचे आत्मानंद स्कूल के बच्चे, कहा - "हमारी पढ़ाई नहीं हो पाती, हमें टीचर चाहिए" - Teachers Shortage in korba - TEACHERS SHORTAGE IN KORBA

कोरबा जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर वनांचल क्षेत्र में शासन ने आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला है. स्कूल तो खुल गया, लेकिन यहां शिक्षकों व्यवस्था नहीं हो सकी है. 3 साल बाद भी स्कूल में शिक्षकों की कमी बनी हुई है. इसी समस्या को लेकर आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चे जनदर्शन में पहुंचे और कलेक्टर से शिक्षकों की मांग करने लगे.

Teachers Demand in KORBA
जनदर्शन में पहुंचे आत्मानंद स्कूल के बच्चे (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 23, 2024, 10:57 PM IST

कोरबा : जिले में पसान गांव के आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चे शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं. पसान गांव के आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 3 साल बाद भी स्कूल में शिक्षकों की कमी बनी हुई है. इस समस्या के चलते बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. जिससे परेशान होकर आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पसान के बच्चे समस्या को लेकर जनदर्शन में पहुंचे. जहां उन्होंने कोरबा कलेक्टर से शिक्षकों की मांग की है.

20 शिक्षकों का कोटा, लेकिन 5 से चला रहे काम : आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पसान में विषय वार 20 शिक्षकों को नियुक्ति की जानी चाहिए. लेकिन वर्तमान में केवल पांच शिक्षकों से ही काम चल रहा है. सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन में बड़ी तादात में स्कूल के बच्चे अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे. बच्चों ने स्कूल में शिक्षक की मांग की और कहा कि शिक्षकों के अभाव में पढ़ाई प्रभावित हो रही है. उन्होंने यह भी बताया कि एक शिक्षक हैं, जो शिकायत नहीं करने की धमकी देती हैं.

शिक्षक मांगने जनदर्शन में पहुंचे स्कूल के बच्चे (ETV Bharat)

स्कूल में शिक्षक की कमी है. इतना ही नहीं स्कूल की एक मैडम हमें कहती है कि हमारी शिकायत किसी से मत करना. यदि शिकायत की तो हम पढ़ाने नहीं आएंगे. इस तरह से हमें धमकी भी दी जाती है. : प्राची मार्को, छात्र

"शिक्षक कम हैं, हमारी पढ़ाई नहीं हो पाती": आत्मानंद स्कूल पसान के अन्य छात्र रामेश्वर यादव ने कहा, स्कूल में शिक्षक कम हैं. जिससे हमारी पढ़ाई नहीं हो पाती. हमने लगातार टीचर की मांग की है. प्रिंसिपल से हम शिक्षकों की कमी पूरी करने को कहते हैं तो वह कहते हैं कि नियुक्ति पूरी हो जाएगी. लेकिन अब तक ऐसा हुआ नहीं है. स्कूल खुले 3 साल का समय बीत चुका है.

शिक्षकों की नियुक्ति करने बीईओ ने दिया भरोसा :कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे छात्रों के समस्या के समाधान के लिए कलेक्टर ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया. जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी तामेश्वर उपाध्याय ने मौके पर ही बच्चों से आवेदन लिया. उन्होंने जल्द ही स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पसान के लिए विज्ञापन जारी कर नियम अनुसार शिक्षकों की नियुक्ति करने का भरोसा दिया है.

स्कूल में किसी शिक्षक के द्वारा धमकी देने की बात भी सामने आई है. यदि कोई शिक्षक ऐसा बयान दे रहा है. तो यह गलत है, उसके विरुद्ध भी कार्रवाई करेंगे. : तामेश्वर उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी, कोरबा

शिक्षकों की मांग पूरी करने बच्चे उठा रहे आवाज : त पिछले दिनों राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ ब्लॉक के आलीवारा स्कूल के बच्चे जनदर्शन में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने स्कूल में शिक्षक की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय कलेक्टर से मुलाकात की. जिला शिक्षा अधिकारी से भी बच्चों ने मुलाकात की. यहां कथित तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी पर बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करने, उन्हें जेल भेजने की धमकी देने के आरोप लगे. इसका वीडियो सामने आने के बाद विरोध शुरू हुआ. पूरे मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव का ट्रांसफर कतर दिया. इस वाकये के बाद से ही अब प्रदेश के कई स्कूलों में भी बच्चे शिक्षकों की कमी को लेकर मुखर हो रहे हैं और प्रशासन से टीचर देने की मांग कर रहे हैं.

शिक्षक की मांग पर डीईओ ने धमकाया, छात्राएं बोलीं- DEO सर ने आवेदन देखकर चैंबर से निकाला - STUDENTS PROTEST
राजनांदगांव में डीईओ का छात्रों को धमकाने का मामला, प्रशासन ने किया ट्रांसफर - Rajnandgaon DEO threatening student
सोमानी में बिजली गिरने से 8 की मौत, मरने वालों में 5 स्कूली बच्चे शामिल, सीएम ने किया मदद का ऐलान - Eight people died due to lightning

ABOUT THE AUTHOR

...view details