कोरबा:जिले के वनांचल क्षेत्र की पुलिस चौकी जटगा में घुसकर उत्पात मचाने वाले ग्रामीणों को पुलिस ने एक दिन बाद गिरफ्तार कर लिया. बीते 30 जनवरी को जटगा चौकी पुलिस ने अवैध शराब बनाने और बिक्री करने के जुर्म में एक आरोपीय कंकड़ सारथी(40) को गिरफ्तार किया था. जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने देर शाम चौकी में घुसकर न सिर्फ तोड़फोड़ की थी, बल्कि चौकी प्रभारी और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया था. पुलिस में फिलहाल 12 लोगों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है.
सरपंच पति सहित ग्रामीणों की गिरफ्तारी:जटगा पुलिस चौकी की दूरी जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर है. यह कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है. कटघोरा पुलिस की टीम ने चौकी में ग्रामीणों द्वारा उत्पात मचाए जाने की घटना के बाद ग्रामीणों की खोजबीन शुरू कर दी थी. एडिशनल एसपी और एसडीओपी मौके पर पहुंचे थे. अब ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों से मारपीट करने वाले 12 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें जटगा क्षेत्र के सरपंच पति नारायण सिंह सहित ग्रामीण शामिल है. जिसमें कुछ महिलाएं भी हैं. पुलिस ने यह भी कहा कि कुछ अन्य आरोपियों की भी पहचान हो चुकी है जिनकी तलाश जारी है.
सीसीटीवी में हुई पूरी घटना कैद :जटगा चौकी में बीते मंगलवार को कच्ची महुआ शराब पकड़ने को लेकर सरपंच पति समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने किया चौकी में हंगामा किया था. चौकी के भीतर घुसकर चौकी प्रभारी समेत पुलिसकर्मियों से की गई मारपीट व तोड़फोड़ का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो गया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की धर पकड़ की गई है. पुलिस ने 12 आरोपियों में 8 पुरुष व 4 महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया दिया है.