कोरबा: श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के गृह जिले में खदान हो या औद्योगिक संस्थान यहां मजदूरों का शोषण अब आम बात हो गई है. ऐसे में मजदूर खुद ही अपनी समस्याओं से निपटने के लिए अब मैदान में उतरने लगे हैं.
ताजा मामला जिले के नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन(एनटीपीसी) कोरबा का है. जहां गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में ठेका मजदूरों ने काम बंद कर हड़ताल शुरू कर दिया है. मजदूरों का आरोप है ठेका कंपनी द्वारा सैकड़ों पुराने ठेका मजदूरों को काम से निकाल दिया गया है. जिनका गेट पास कैंसिल कर, नए मजदूर का गेट पास जारी कर उन्हें कम पर लगा दिया गया है. इससे नाराज मजदूरों ने एनटीपीसी के दोनों मेन गेट को जाम कर दिया.
बिना सूचना के काम से निकलने का आरोप, भड़के मजदूर : मजदूर गणेश ने बताया "अचानक हमारा गेट पास कैंसिल कर दिया गया है. मैं और मेरे जैसे कई लोग 15 से 20 वर्षों से लगातार काम कर रहे थे लेकिन अब पता चल रहा है कि हमें गेट पास जारी नहीं किया गया है जबकि जिस स्थान पर हम काम कर रहे थे वहां नए मजदूरों को लाकर उन्हें गेट पास जारी कर दिया गया है. इसका मतलब यह हुआ कि हमें काम से निकाला जा रहा है. ऐसा क्यों किया गया समझ नहीं आ रहा है. इसलिए हम आंदोलन पर डटे हुए हैं."