कोरिया:कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे इस समय जोरदार चुनाव प्रचार कर रही है. सरोज पांडे आए दिन अपने लोकसभा सीट की अलग अलग विधानसभाओं में जाकर कार्यकर्ताओं से मिल रही है. गुरुवार को पांडे कोरिया पहुंची.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ थिरकी सरोज पांडे: गुरुवार को कोरिया में भाजपा की तरफ से मंडलवार कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शामिल होने कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे भी पहुंची. इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने सरोज पांडे का जमकर स्वागत किया. उनके स्वागत में सरगुजिहा गीत गाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने जमकर नृत्य किया. उनके उत्साह को देखते हुए सरोज पांडे भी खुद को ना रोक सकी और उनके बीच पहुंचकर थिरकने लगी. सरोज पांडे को अपने बीच पहुंचकर महिलाएं और ज्यादा उत्साहित हो गई खूब नृत्य किया.