छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रामानुजगंज अस्पताल में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन, कोलकाता दुष्कर्म पीड़िता के लिए मांगा इंसाफ - Kolkata Lady Doctor rape case - KOLKATA LADY DOCTOR RAPE CASE

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या का विरोध छत्तीसगढ़ में भी हो रहा है. शनिवार को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल के डॉक्टरों सहित मेडिकल स्टाफ ने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान अस्पताल में इमरजेंसी सेवाओं को चालू रखा गया. हालांकि अस्पताल ओपीडी सेवा बंद रही.

Kolkata Lady Doctor rape case
कोलकाता की पीड़िता के लिए न्याय की मांग (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 17, 2024, 5:23 PM IST

बलरामपुर रामानुजगंज :कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में 8 और 9 अगस्त की दरमियानी रात एक महिला ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई. इस घटना को लेकर पश्चिम बंगाल से लेकर पूरे देश में उबाल है. छत्तीसगढ़ में भी इस घटना को लेकर भी गुस्सा है.

छत्तीसगढ़ में भी डॉक्टर कर रहे विरोध :इस विरोध का असर छत्तीसगढ़ में भी लगातार देखने को मिल रहा है. रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हॉस्पिटल के डॉक्टरों सहित मेडिकल स्टाफ ने कोलकाता की ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत का विरोध किया.

रामानुजगंज अस्पताल में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)

'' कोलकाता और उत्तराखंड में जो भी हुआ है दोनों घटनाएं फीमेल ड्यूटी डॉक्टर के साथ हुआ है. ये दोनों चीजें बहुत गलत है जो भी इसके गुनहगार है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए हॉस्पिटल में फीमेल डॉक्टर की सेफ्टी के लिए व्यवस्था करनी चाहिए कि ऑन ड्यूटी किसी डॉक्टर के साथ अब ऐसी घटना भविष्य में न हो.''- डॉ अनामिका गुप्ता, डेंटिस्ट

दोषियों को मिले कड़ी सजा :इस विरोध प्रदर्शन में शामिल रामानुजगंज सीएचसी की मेडिकल ऑफिसर डॉ सृष्टि कच्छप ने कहा कि जो भी लोग इस क्राइम के पीछे हैं उन्हें जल्द से जल्द सजा दी जाए. हमारा मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट कानून जो हम प्रपोज कर रहे हैं उसे लागू किया जाना चाहिए. वहीं रामानुजगंज सीएचसी के मेडिकल ऑफिसर डॉ शरदचंद्र गुप्ता ने कहा कि हमारा विरोध इस बात को लेकर है कि कोलकाता में ड्यूटी डॉक्टर के साथ बलात्कार और निर्मम हत्या हुई है इसके खिलाफ हम लोग चाहते हैं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले और इसके पीछे जो भी गुनहगार है उनको जल्द से जल्द सजा दी जाए.

बेटियों को लेकर अब मन में डर :वहीं इस मामले में बीएमओ डॉ हेमंत दीक्षित ने कहा कि कलकत्ता में ड्यूटी डॉक्टर लगातार छत्तीस घंटे ड्यूटी करने के बाद आराम कर रही थी उसके साथ जिस तरह से दुष्कर्म किया गया और फिर इतने खतरनाक तरीके से उनकी हत्या की गई है. इसके बाद उत्तराखंड में भी ड्यूटी कर रही नर्स के साथ दुष्कर्म और फिर हत्या कर दी गई. जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

'' हम सरकार से चाहते हैं कि दोषियों को तत्काल आइडेंटिफाई करें और उन्हें मौत की सजा दी जाए. अगर हमारे डॉक्टर और स्टाफ सुरक्षित नहीं रहेंगे तो हम मरीजों की सेवा कैसे कर पाएंगे. मेरी पत्नी चाहती थी कि हमारे घर में एक बेटी हो. लेकिन इस घटना के बाद वो इतनी डर चुकी है कि वह कहती है समाज इतना गंदा हो गया है मैं बहुत डरी हुई हूं.'' डॉ हेमंत दीक्षित, बीएमओ

आपको बता दें कि डॉक्टर के साथ इतना घिनौना काम करने वालों ने उसे दर्दनाक मौत भी दी.लेडी डॉक्टर को लेकर जिस तरह से मेडिकल स्टाफ आंदोलन कर रहा है,उसे देखने के बाद अब जल्द ये उम्मीद जताई जा रही है कि देश में मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा को लेकर सरकार कोई बड़ा कदम उठाएगी.

बलरामपुर सी मार्ट में सजी राखियां, महिला स्व सहायता समूह ने की है मेहनत

छत्तीसगढ़ में वरलक्ष्मी व्रत के दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस पर होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details