लोहरदगा: जिले में एक बार फिर एक पुल का पिलर गिर गया. यह पुल लोहरदगा जिले के कोलसिमरी-नदी नागदा पथ में कोयल नदी पर बना था. बता दें कि लोहरदगा में अगस्त महीने में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. खास तौर पर कोयल और शंख नदी का जलस्तर काफी बढ़ा है. इसके कारण लगातार कई पुल आठऔर पुलिया क्षतिग्रस्त हुए हैं.
8 साल पहले बना था पुल
कोलसिमरी नदी-नागदा पथ में कोयल नदी पर ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा टेंडर के माध्यम से वर्ष 2016 में पुल का निर्माण कराया गया था. तब भी पुल के निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे थे. इसी बीच वर्ष 2018 में भारी बारिश के बाद पुल का एक पिलर गिर गया था. इस मामले में विभागीय फटकार के बाद ठेकेदार द्वारा पिलर की मरम्मत कराई गई थी.
घटना के 6 साल बाद एक बार फिर भारी बारिश के कारण पुल का एक पिलर गिर गया है. जिससे कई ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा है. जब इस पुल का निर्माण हो रहा था, तब ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर आपत्ति जताई थी. फिर भी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया. पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया है. ऐसे में एक बार फिर इस पुल का एक पिलर ढह गया.
जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई