झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में कोढ़ा गैंग दे रहा छिनतई की वारदातों को अंजाम, गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन - Kodha Gang - KODHA GANG

Robbery and snatching in Ranchi. झारखंड की राजधानी रांची में बिहार के कटिहार का कोढ़ा गिरोह लूट और चिंताई की वारदातों को अंजाम दे रहा है, पुलिस की जांच में इसका खुलासा हुआ है. जिसके बाद कोढ़ा गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए एक स्पेशल टीम को उनके पीछे लगाया गया है.

Robbery and snatching in Ranchi
रांची में छिनतई की घटना के बाद जांच करती पुलिस (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 31, 2024, 9:29 PM IST

रांची: राजधानी रांची में एक बार फिर से कटिहार का कुख्यात कोढ़ा गिरोह सक्रिय हो गया है. यह गिरोह बैंक से पैसा निकाल कर वापस लौटने वाले और सोने की चेन पहन कर घर से बाहर निकलने वाली महिलाओं से लूट और छिनतई जैसी वारदातों को अंजाम देता है. पिछले एक महीने के दौरान इस गिरोह ने रांची के लगभग हर थाना क्षेत्र में जाकर किसी न किसी लूट के वारदात को जरूर अंजाम दिया है.

रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा (ईटीवी भारत)

गिरोह इतना बेखौफ हो गया है कि एक दिन में तीन-तीन वारदातों को अंजाम दे दे रहा है. बीते बुधवार को रांची के तीन थाना क्षेत्रों चुटिया, हिंदपीढ़ी और सुखदेव नगर थाना में छिनतई और लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस की प्रारंभिक जांच में घटना को बाहर के अपराधियों द्वारा अंजाम देने की बात सामने आयी है.


जांच के लिए बनी तीन अलग-अलग टीमें

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि घटनाओं का उद्भेदन करने के लिए तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है. इसमें टेक्निकल टीम भी शामिल है. एक टीम को रांची के आसपास के जिलों में भेजा गया है. गठित टीम को निर्देश दिया गया है कि वे हर हाल में इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें.

रांची के सीनियर एसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान और पहले रांची के अधिकांश अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया था लेकिन कोढ़ा गिरोह के कई अपराधी बच गए थे उन्हीं अपराधियों के द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. एसएसपी ने बताया कि चुनाव ड्यूटी की वजह से राजधानी में फोर्स की भी भारी कमी हो गई थी लेकिन अब पुलिसकर्मी ड्यूटी से वापस लौट रहे हैं जिसके बाद गिरोह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी ने कहा है कि स्नैचरों और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों पर सीसीए भी लगाया जा सकता है।


इन घटनाओं ने बढ़ाई चिंता

  1. 29 मई को चुटिया के महादेव मंडप के समीप एक महिला से सोने की चेन छिनतई
  2. 28 मई को खलारी के सखी मंडल की एक महिला से डेढ़ लाख की लूट
  3. 28 मई को हिंदपीढ़ी में एक महिला से सोने की चेन छिनतई
  4. 27 मई नामकुम के सदाबहार चौक के पास से रिटायर शिक्षक से डेढ़ लाख रुपए की छिनतई
  5. 27 मई को चान्हो के बिजुपाड़ा में कार का शीशा तोड़कर 65 हजार रुपये की चोरी
  6. 27 मई को मांडर थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक के पास से डेढ़ लाख रुपए की छिनतई
  7. 24 मई को हिनू स्थित शुक्ला कॉलोनी से बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला के गले से डायमंड नेकलेस छीना
  8. 23 मई को बरियातू स्थित सेंट्रल स्कूल के पास से महिला से सोने के चेन की छिनतई

बुधवार को तीन थाना क्षेत्र में हुई थी घटना

बुधवार को एक ही दिन में तीन वारदात हुए थे. सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के पास बाइक सवार अपराधियों ने बुधवार को दिन के 12 बजे बैंक से डेढ़ लाख रुपए निकालकर ले जा रहे कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी रंजीत कुमार से लूटकर ले गए. वहीं इससे पहले चुटिया में बाइक सवार अपराधियों ने महादेव मंडा के पास पुष्पा देवी से उनके घर में घुसकर चेन की छिनतई कर फरार हो गए. वहीं पूर्व उप राष्ट्रपति के निजी सचिव की पत्नी सिद्दीका अशरफ से हिंदपीढ़ी सेंट्रल स्ट्रीट स्थित उनके फ्लैट के पास अपराधियों ने चेन छीनकर फरार हो गए थे.

ये भी पढ़ें-

रांची में बैंक से पैसे निकाल कर लौट रहे शख्स से डेढ़ लाख रुपये की छिनतई, सात दिनों में चौथी बार हुई घटना - Money Snatching In Ranchi

अगरबत्ती मांगने के बहाने युवक ने महिला से छीने दो लाख के जेवर, पल भर में आखों के सामने से हुए ओझल - Snatching in Dumka

ABOUT THE AUTHOR

...view details