कोडरमा: पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में तीन मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने चोरी की 23 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं.
पुलिस के मुताबिक यह गिरोह कोडरमा ही नहीं बल्कि आसपास के दूसरे जिलों में भी मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था. पकड़े गए तीनों आरोपी कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और उनके खिलाफ कोडरमा और गिरिडीह के अलावा अन्य थानों में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.
गिरोह के सदस्य विभिन्न थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल की चोरी कर जंगल के बीच एक स्थान पर झोपड़ीनुमा घर में छिपा कर रखते थे और फोटो दिखाकर ग्राहकों के साथ चोरी की मोटरसाइकिल की डील फाइनल की जाती थी. डील फाइनल होने के बाद झोपड़ीनुमा घर में रखी मोटरसाइकिलों की सप्लाई की जाती थी और रकम का बंटवारा गिरोह के सभी सदस्य आपस में मिलकर करते थे.