गिरिडीहः भेज रहा हूं स्नेह निमंत्रण, मतदाता तुम्हें बुलाने को, 20 मई भूल न जाना, वोट डालने आने को. कुछ इसी अंदाज में कोडरमा निर्वाचन पदाधिकारी ने 20 मई मतदान दिवस के दिन सभी मतदाताओं को आमंत्रित किया है. इसके लिए आमंत्रण पत्र भी छपाया गया है.
आमंत्रण पत्र लोकसभा चुनाव - 2024 के नाम से प्रकाशित पत्र में मतदाता दिवस के साथ समय प्रातः 7 से संध्या 5 तक निर्धारित की गई है. पत्र के निवेदक निर्वाचन पदाधिकारी हैं तो दर्शानाभिलाषी में पीठासीन पदाधिकारी के साथ मतदान दल सदस्य हैं. वहीं बाल मनुहार ने भी हमारे लोकसभा चुनाव में मतदान करने जरूर - जरूर पधारने का अनुरोध किया है. अब यह निमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
मतदान प्रतिशत बढ़ाने में लगी है गिरिडीह की टीम
यहां बता दें कि मतदान का प्रतिशत बढ़े इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के नेतृत्व में पूरी टीम लगी हुई है. घर - घर तक डीसी की टीम पहुंच रही है. लोगों से हर हाल में मतदान करने की अपील की जा रही है. चुनाव का पर्व, देश का गर्व. इस बार दिनभर मतदान, गिरिडीह का सारा यूथ - अबकी बार पहुंचेगा बूथ, लेनी है शपथ मतदान की गिरिडीह के मान - सम्मान की जैसे कोटेशन भी लोगों की जुबां पर छाया हुआ है.
वहीं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार भी इस जिले का दौरा कर मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास कर चुके हैं. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा का साफ कहना है कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में सभी को लगना होगा. इनका कहना है कि प्रशासन की टीम तो पूरी ताकत झोंक ही चुकी है. प्रबुद्ध - बुद्धिजीवियों को भी ताकत झोंकनी है.