नई दिल्ली:आज श्रावण मास का पहला सोमवार है और सुबह से मंदिरों में श्रद्धालुओं की भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ाने को लेकर लंबी कतार लगी है. इसके साथ ही आज से पवित्र कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है. इसके लिए दिल्ली और आसपास के राज्यों से बड़ी संख्या में कावड़ियां हरिद्वार के अलावा गोमुख और गंगोत्री धाम तक पैदल यात्रा करेंगे.
दिल्ली से हरिद्वार और गोमुख जाने वाले कांवड़ियों के अलावा हरियाणा और राजस्थान से भी बड़ी संख्या में कांवड़ियां राजधानी के तमाम मार्गों से गुजरेंगे. इसके लिए दिल्ली पुलिस और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से भी खास इंतजाम किए गए हैं. साथ ही कांवड़ियों के लिए उन रास्तों का भी चयन किया गया है, जहां से उनकी बड़ी संख्या में आवाजाही होगी. कांवड़ियों और आम लोगों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो इसका भी विशेष ख्याल रखते हुए दिल्ली पुलिस और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से कई खास प्रबंध भी किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के अनुमान के अनुसार, इस बार 15 से 20 लाख कांवड़ियों की आवाजाही होगी.
दिल्ली से गोमुख, गंगोत्री धाम और हरिद्वार की पैदल यात्रा करने वाले कांवड़ियों के लिए और उनकी वापसी में दिल्ली प्रवेश करने के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसको लेकर भी कई अहम रास्तों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं. हरियाणा और यूपी से लगने वाली दिल्ली की बॉर्डरों पर भी दोनों राज्यों की पुलिस की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं. कांवड़ियों को हरिद्वार जाने/आने के लिए चयनित मार्गों पर ही चलने की व्यवस्था और आग्रह किया गया है. जिससे दिल्ली की यातायात व्यवस्था भी बनी रहे और किसी तरह की होने वाली परेशानी से बचा जा सके.
कांवड़ यात्रा के दौरान सड़कों के साथ लगने वाले कावड़ शिविरों की वजह से कई जगह पर ट्रैफिक जाम जैसे हालात पैदा हो जाते हैं. इसका भी विशेष ध्यान रखते हुए कांवड़ियों के लिए अलग से तमाम सड़कों के साथ रास्ते बनाये गये हैं. इससे कांवड़ियां आसानी से पैदल यात्रा कर सकेंगे और यातायात भी प्रभावित नहीं होगा. हरिद्वार आने जाने के लिए नजफगढ़ फिरनी, रोहतक रोड, पंखा रोड, देव प्रकाश शास्त्री मार्ग, नांगलोई नजफगढ़ रोड, आउटर रिंग रोड, रानी झांसी रोड पर बर्फ खाना चौक से फायर स्टेशन बुलेवार्ड रोड और आजाद मार्केट चौक, गोकलपुरी फ्लाईओवर, 66 फुटा रोड, मौजपुर चौक, बदरपुर टी पॉइंट, मथुरा रोड से बड़ी संख्या में कावड़ियों की आवाजाही होने की संभावना जताई गई है. वहीं, एनएच-08 पर धौला कुआं मेट्रो स्टेशन से रजोकरी बॉर्डर पर भी कावड़ियों की बड़ी संख्या में आवाजाही रहेगी. यहां से कांवडियां हरिद्वार से जल लेकर हरियाणा में एंट्री कर सकेंगे.