रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क और इससे लगते आसपास के क्षेत्र में पूरे वर्ष लाखों की तादाद में पर्यटक वनों और वन्यजीवों के दीदार के लिए पहुंचते हैं. लेकिन बहुत बार ऐसे मामले सामने आते हैं, जहां हाथियों द्वारा पर्यटकों के वाहनों पर आक्रामक तरीके से हमला किया जाता है. इसमें कई बार पर्यटक बाल-बाल बचते हैं. जबकि कई बार लोग अपनी जान भी गंवा देते हैं. पिछले कुछ समय में ऐसी घटनाएं कई बार देखी गई हैं.
अक्सर आपने ऐसे वीडियो देखे होंगे जिसमें हाथियों के रोड क्रॉस के दौरान पर्यटक सेल्फी लेने के चक्कर हाथियों के करीब पहुंच जाते हैं. या फिर अपने वाहनों को हाथी के बगल से निकालने का प्रयास करते हैं. ऐसे में हाथी आक्रामक हो जाते हैं और हमला करने का प्रयास करते हैं.
प्रसिद्ध वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार का कहना है कि हाथी एक बहुत ही संवेदनशील प्राणी है. जब इनके साथ बच्चे होते हैं तो वे उनकी सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ते है. ऐसे में इंसानों से सामना होने पर वे काफी अक्रामक हो जाते हैं. पूर्व में रामनगर के टेड़ा क्षेत्र में भी एक घटना हुई थी, जिसमें क्षेत्रीय महिला ने जान गंवाई थी.
दीप कहते हैं, रामनगर वन प्रभाग का सीतावनी क्षेत्र एक प्रमुख हाथी गलियारा है. जहां साल भर हाथी यहां से कॉर्बेट के लिए पलायन करते हैं. इस बीच सड़क पार करते हुए अगर हाथी का झुंड मिल जाए तो उनसे एक उचित दूरी बनानी चाहिए और उनके सड़क पार करने का इंतजार करना चाहिए. लेकिन देखा गया है कि सेल्फी के चक्कर में सैलानी हाथियों के नजदीक गाड़ी लगाकर फोटो लेने लगते हैं. जिसका नतीजा उनके हमले के रूप में सामने आता है. हाथी अपने बच्चों के सुरक्षा के मद्देनजर ऐसा करते हैं.