रांचीः जैक बोर्ड ने 2024 के 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. विज्ञान में 72.70% विद्यार्थी सफल हुए हैं. ओवरऑल इंटर 2024 में 85.48 प्रतिशत बच्चे सफल हुए हैं. जो पिछले साल से कम हैं. जैक द्वारा जारी रिजल्ट को jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर देखा जा सकता है. पहली बार जैक ने इंटर के तीनों संकाय का एक साथ रिजल्ट जारी किया है.
जैक सभागार में आयोजित परीक्षाफल प्रकाशन समारोह में शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह ने रिजल्ट जारी किया. जैक द्वारा जारी इंटर रिजल्ट में सबसे अधिक आर्ट्स में 93.16% विद्यार्थी सफल हुए हैं. यदि विद्यार्थियों की संख्या की बात करें तो परीक्षा में शामिल 2,21,855 में 2,06,685 है, जिसमें 84,304 प्रथम श्रेणी में और द्वितीय श्रेणी से सफल होने वाले छात्रों की संख्या 1,15,153 है. कॉमर्स में 90.60 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. जारी आंकड़ों के अनुसार इंटर कॉमर्स में 25644 विद्यार्थी शामिल हुए थे जिसमें से 23,235 सफल हुए हैं. इंटर विज्ञान में इस साल 93,805 विद्यार्थी शामिल हुए थे जिसमें से 72.70 प्रतिशत यानी 68203 विद्यार्थी सफल हुए हैं.
बात यदि जिला की करें तो कॉमर्स में लातेहार सबसे नंबर वन है, यहां सर्वाधिक बच्चे सफल हुए हैं और सबसे निचले पायदान पर साहिबगंज रहा है. साइंस में कोडरमा सबसे नंबर वन पर रहा जहां 91% बच्चे सफल रहा. दूसरे नंबर पर लातेहार रहा. खूंटी में सबसे कम साइंस में विद्यार्थी सफल हुए हैं. आर्ट्स में सिमडेगा सबसे आगे रहा जबकि पलामू का परफॉर्मेंस सबसे खराब इस साल रहा. साइंस में ओवरऑल लड़कियों ने बाजी मारी है. ओवरऑल इंटर रिजल्ट में लड़कों ने बाजी मारी है.
उर्सलाइन रांची के विद्यार्थी का रहा जलवा
जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने इस साल के इंटर रिजल्ट को जारी करते हुए इसमें सफल हुए छात्रों को बधाई दी है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि रांची के उर्स लाइन इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दिखाते हुए विभिन्न संकायों में प्रथम टॉप थ्री में स्थान बनाया है. इधर उर्सलाइन इंटर कॉलेज के प्राचार्य मेरी ग्रेस ने अपने स्कूल के विद्यार्थियों को मिली सफलता पर खुशी जताते हुए बधाई दी है. उन्होंने कहा कि बच्चों की इस सफलता के पीछे का वजह नियमित क्लास और शिक्षकों की देखरेख है, जिस वजह से हर साल हमारा परफॉर्मेंस अच्छा रहता है.
जैक इंटर के टॉपर
साइंस
1. स्नेहा, उर्सलाइन रांची
2. रीतिका कुमारी, हजारीबाग
3.पंकज कुमार साहू,सिसई
आर्ट्स