झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छठे चरण में झारखंड की चार सीटों पर हुआ कितना मतदान, दो सीटों पर वोटिंग में महिलाएं रहीं आगे - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Overall voting percentage of Jharkhand in sixth phase. झारखंड में तीसरे चरण के मतदान का प्रतिशत चुनाव आयोग ने जारी कर दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक मतदान में दो सीटों पर पुरुषों से आगे महिलाएं रहीं हैं.

LOK SABHA ELECTION 2024
डिजाइन इमेज (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 26, 2024, 8:38 PM IST

Updated : May 26, 2024, 10:21 PM IST

रांची:झारखंड की रांची, जमशेदपुर, धनबाद और गिरिडीह लोकसभा सीटों के लिए 25 में को हुए मतदान का ओवरऑल प्रतिशत जारी हो गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया है कि छठे चरण का मतदान प्रतिशत 65. 40 रहा है. मतगणना के दिन पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद इस आंकड़े में थोड़ी बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा कि सभी ईवीएम स्क्रूटनी के बाद स्ट्रांग रूम में सील किये जा चुके हैं. स्ट्रांग रूम त्रिस्तरीय सुरक्षा में सीसीटीवी कैमरे की निगहबानी में है. छठे चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि दो संसदीय सीटों पर आधी आबादी ने वोटिंग के मामले में पुरुषों को पीछे छोड़ा है. गिरिडीह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 67.23 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. यहां पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं ने अधिक मतदान किया है. यहां पुरुष मतदाता 65.00 और महिला मतदाताओं ने 69.60 फीसदी मतदान किया है. इस तरह पुरुष मतदाताओं से 4.60 फीसदी अधिक मतदान महिलाओं ने किया है.

धनबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 62.06 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. यहां भी पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं ने अधिक मतदान किया है. यहां पुरुष मतदाता 61.82 और महिला मतदाताओं ने 62.33 फीसदी मतदान किया है. इस तरह पुरुष मतदाताओं से 0.51 फीसदी अधिक मतदान महिलाओं ने किया है.

वहीं जमशेदपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में सबसे 67.68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. यहां पुरुष मतदाता 67.87 और महिला मतदाताओं ने 67.49 फीसदी मतदान किया है. इस तरह महिलाओं की तुलना में पुरुष मतदाताओं ने 0.38 फीसदी अधिक मतदान किया है.

उसी तरह रांची संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 65.36 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. यहां पुरुष मतदाताओं ने 65.53 और महिला मतदाताओं ने 65.20 फीसदी मतदान किया है. इस तरह महिलाओं से पुरुष मतदाताओं ने 0.33 फीसदी अधिक मतदान किया है. चार सीटों की बात करें तो मतदान प्रतिशत के मामले में जमशेदपुर अव्वल रहा है. दूसरे स्थान पर गिरिडीह, तीसरे स्थान पर रांची और चौथे स्थान पर धनबाद रहा है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक झारखंड में 129 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी की जब्ती की गयी है. अब झारखंड में 1 जून को अंतिम फेज के तहत संथाल परगना के राजमहल, दुमका और गोड्डा सीट पर मतदान होना है. वर्तमान में इन तीन सीटों में दुमका और गोड्डा सीट पर भाजपा का कब्जा है जबकि राजमहल सेट झामुमो के खाते में है. खास बात है कि दुमका सीट से इस बार भाजपा ने सोरेन परिवार की बड़ी बहू सीता सोरेन को प्रत्याशी बनाया है. उनका सामना झामुमो के दिग्गज नेता कहे जाने वाले और शिकारीपाड़ा से सात बार विधायक रहे नलिन सोरेन से है.

ये भी पढ़ें:

झारखंड लोकसभा के नतीजों पर टिकी दो राष्ट्रीय पार्टियों के प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी! जानिए, कैसे - Lok Sabha election 2024

छठे चरण का मतदान संपन्नः झारखंड की 4 सीटों पर शांतिपूर्व हुई वोटिंग, शहर के मुकाबले गांवों में भारी मतदान - Lok Sabha election 2024

Last Updated : May 26, 2024, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details