रांची:झारखंड की रांची, जमशेदपुर, धनबाद और गिरिडीह लोकसभा सीटों के लिए 25 में को हुए मतदान का ओवरऑल प्रतिशत जारी हो गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया है कि छठे चरण का मतदान प्रतिशत 65. 40 रहा है. मतगणना के दिन पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद इस आंकड़े में थोड़ी बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा कि सभी ईवीएम स्क्रूटनी के बाद स्ट्रांग रूम में सील किये जा चुके हैं. स्ट्रांग रूम त्रिस्तरीय सुरक्षा में सीसीटीवी कैमरे की निगहबानी में है. छठे चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि दो संसदीय सीटों पर आधी आबादी ने वोटिंग के मामले में पुरुषों को पीछे छोड़ा है. गिरिडीह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 67.23 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. यहां पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं ने अधिक मतदान किया है. यहां पुरुष मतदाता 65.00 और महिला मतदाताओं ने 69.60 फीसदी मतदान किया है. इस तरह पुरुष मतदाताओं से 4.60 फीसदी अधिक मतदान महिलाओं ने किया है.
धनबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 62.06 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. यहां भी पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं ने अधिक मतदान किया है. यहां पुरुष मतदाता 61.82 और महिला मतदाताओं ने 62.33 फीसदी मतदान किया है. इस तरह पुरुष मतदाताओं से 0.51 फीसदी अधिक मतदान महिलाओं ने किया है.
वहीं जमशेदपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में सबसे 67.68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. यहां पुरुष मतदाता 67.87 और महिला मतदाताओं ने 67.49 फीसदी मतदान किया है. इस तरह महिलाओं की तुलना में पुरुष मतदाताओं ने 0.38 फीसदी अधिक मतदान किया है.