छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कृषि महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग, 17 अगस्त से बांटी जाएंगी सीटें - IGKV Raipur admission - IGKV RAIPUR ADMISSION

IGKV Raipur Admission छत्तीसगढ़ के कृषि महाविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया शुरु हो चुकी है.इच्छुक अभ्यर्थी काउंसलिंग प्रोसेस में हिस्सा लेने की आखिरी तारीख 15 अगस्त है. उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igkv.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं. आईए जानते हैं काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को क्या करना होगा.KNOW COUNSELING PROCESS IN IGKV

IGKV Raipur Admission
कृषि महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 14, 2024, 5:08 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ के कृषि महाविद्यालयों के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है.सीटों का आवंटन 17 अगस्त होगा. अभ्यर्थियों को ऑनलाइन काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए 15 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन पंजीयन करना और दस्तावेज अपलोड करने होंगे. 16 अगस्त, 2024 को ऐसे अभ्यर्थी पुनः आवेदन कर सकते हैं जिनकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान असफल लेनदेन हुई हो.काउंसलिंग में शामिल होने के लिए दिशा-निर्देश एवं समय सारिणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.

17 अगस्त से बांटी जाएंगी सीटें :17 अगस्त 2024 को पीएटी-2024 की प्रावीण्य सूची के आधार पर अभ्यर्थियों को प्रोविजनल सीट और महाविद्यालय का आबंटन किया जाएगा. अभ्यर्थियों को 20 से 23 अगस्त 2024 के मध्य दस्तावेजों की जांच के लिए कृषि महाविद्यालय रायपुर में सुबह 9 से शाम साढ़े बजे तक उपस्थित होना होगा. आवंटित प्रोविजनल सीट को सुरक्षित करने के लिए अभ्यर्थियों को 20 से 24 अगस्त 2024 के बीच ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी.

सीट आवंटन के बाद भी काउंसलिंग का मौका : सीट आवंटन के बाद यदि अभ्यर्थी किसी कारण से सीट सुरक्षित नहीं कर पाता है और आगामी चरण की काउंसलिंग में हिस्सा लेना चाहता है तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें अभी तक कोई सीट आबंटित नहीं हुई है. उन्हें भी स्पॉट एवं कन्वर्शन काउंसलिंग के लिए 20 से 25 अगस्त के बीच आवेदन करना होगा.

यदि अभ्यर्थी सीट सुरक्षित करने के बाद सीट निरस्त करना चाहता है और आगे किसी भी प्रक्रिया में भाग नहीं लेना चाहता है.तो इसके लिए 20 से 25 अगस्त 2024 के बीच सीट निरस्त करनी होगी.आबंटित एवं रिक्त सीटों की जानकारी 27 अगस्त 2024 को उपलब्ध कराई जाएगी. स्पॉट एवं कन्वर्शन काउंसलिंग के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों की सूची 27 अगस्त 2024 को उपलब्ध कराई जाएगी. प्रोविजनल सीट एवं महाविद्यालय का आबंटन 28 से 30 अगस्त, 2024 के मध्य किया जाएगा.

कैसे करें ऑनलाइन फीस जमा :तत्काल दस्तावेज जांच एवं ऑनलाइन फीस जमा करने के लिए 28 से 30 अगस्त को अभ्यर्थियों को कृषि महाविद्यालय, रायपुर में उपस्थित होना होगा.इच्छुक अभ्यर्थी काउंसिलिंग संबंधित दिशा-निर्देशों की अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igkv.ac.in से जानकारी हासिल कर सकते हैं.

दंतेवाड़ा में आदिवासी नेता पर हमले का विरोध, सर्व आदिवासी समाज ने खोला मोर्चा
फिर ट्रेन कैंसिल, 28 अगस्त से 5 सितंबर तक 46 ट्रेनें रद्द, 12 सितंबर तक कई ट्रेनों का रूट बदला - Trains Cancelled
कटघोरा में भारत का पहला लिथियम माइंस,जल्द शुरु होगा खनन का काम, कोरिया केल्हारी में मिला हीरा और प्राकृतिक गैस का भंडार - India First Lithium Mines

ABOUT THE AUTHOR

...view details