छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर ओलंपिक में रजिस्ट्रेशन की डेट आ गई, जानिए नक्सलगढ़ में खेलों के महाकुंभ का बस्तरवासी कैसे बनेंगे हिस्सा ? - Know Bastar Olympics - KNOW BASTAR OLYMPICS

BASTAR OLYMPICS REGISTRATION नारायणपुर में बस्तर ओलंपिक को लेकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एक अक्टूबर से शुरू होगी. 14 साल से 17 साल आयु वर्ग के प्रतिभागी इसमें हिस्सा ले सकेंगे. इसके अलावा 17 साल से ऊपर के प्रतियोगी भी इस प्रतियोगिता में शामिल हो सकेंगे

BASTAR OLYMPICS REGISTRATION
बस्तर ओलंपिक में रजिस्ट्रेशन की डेट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 24, 2024, 5:27 PM IST

Updated : Sep 24, 2024, 6:48 PM IST

नारायणपुर: बस्तर के अबूझमाड़ कहे जाने वाले नारायणपुर में बस्तर ओलंपिक को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. प्रतियोगियों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एक अक्टूबर से शुरू होगी. 20 अक्टूबर तक प्रतियोगी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं. परंपरागत और मॉर्डन खेलों को बढ़ावा देने के मकसद से बस्तर ओलंपिक का आयोजन करने का फैसला किया गया है. इस आयोजन को लेकर बस्तर के लोगों के साथ साथ प्रदेश की सरकार और गृह मंत्री विजय शर्मा भी बेहद उत्साहित हैं.

नक्सलगढ़ की प्रतिभाओं को निखारना मकसद: बस्तर ओलंपिक का आयोजन कर नक्सलगढ़ की प्रतिभा को निखारने की तैयारी है. इसके साथ साथ ऐसे युवा जो अपना खेल में भविष्य बना सकते हैं उनकी पहचान करना भी इस आयोजन का मकसद है. इस आयोजन का मुख्य लक्ष्य यह है कि बस्तर के युवाओं को खेल के प्रति जोड़ा जाए. उन्हें खेल के विकास से जोड़कर नया आयाम गढ़ने का मौका मिले.

आत्मसमर्पित नक्सली और बस्तर के युवा साथ खेलेंगे: बस्तर ओलंपिक में सरकार की तरफ से यह व्यवस्था की जा रही है जिसमें बस्तर के युवा और सरेंडर कर चुके नक्सली साथ खेलेंगे. बस्तर ओलंपिक बस्तर में सरकार के सिविक एक्शन प्रोग्राम के एक हिस्से की तरह है. बस्तर ओलंपिक का उद्देश्य माओवाद से प्रभावित इलाके में एक नई उम्मीद जगाना है. इसका उद्देश्य खेल के जरिए युवाओं और आत्मसमर्पित यानी पूर्व माओवादियों को एक नई दिशा देना है.

बस्तर ओलंपिक के लिए कैसे कराएं पंजीयन ?: बस्तर ओलंपिक के लिए पंजीयन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रूपों में कराया जा सकता है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी एक अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए जनपद पंचायत, खंड शिक्षा अधिकारी और खंड स्रोत समन्वयक कार्यालय में रजिस्ट्रेशन होगा. जिला खेल अधिकारी के ऑफिस, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, क्रीड़ा परिसर में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. नारायणपुर और अबूझमाड़ में बस्तर ओलंपिक के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है.

बस्तर ओलंपिक में रजिस्ट्रेशन में कौन से दस्तावेज जरूरी ?:खेल विभाग के मुताबिक रजिस्ट्रेशन के लिए प्रतियोगियों को आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और अपनी सारी जानकारी रखनी होगी. इसके अलावा बैंक एकाउंट का डिटेल्स, पिता का नाम, बैंक का नाम, बैंक एकाउंट नंबर और IFSC कोड की जानकारी देना अनिवार्य होगा. आवेदन फार्म के साथ ये सारे दस्तावेज की जानकारी होना अनिवार्य है. इसकी बदौलत प्रतियोगी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे

कब से होगी बस्तर ओलंपिक की शुरुआत ?: बस्तर ओलंपिक की शुरुआत बस्तर संभाग में 1 नवंबर से होगी. ब्लॉक स्तर, जिला स्तर और उसके बाद संभाग स्तर पर इस खेल का आयोजन होगा. खेल के इस आयोजन में प्रतिभागियों के लिए दो वर्गों की घोषणा की गई है. पहले आयु वर्ग में 14 से 17 साल के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. दूसरे आयुवर्ग में 17 साल से अधिक के प्रतियोगी इसमें भाग लेंगे. इसके अलावा विशेष रूप से माओवादी प्रभावित दिव्यांगों तथा आत्मसमर्पित माओवादियों का खेल प्रतियोगिताएं सीधे संभाग स्तर पर आयोजित. इस आयोजन में बस्तर के युवक और युवतियां, महिला और पुरुष दोनों शामिल हो सकते हैं.

बस्तर ओलंपिक के खेलों की डिटेल: बस्तर ओलंपिक का आयोजन एक नवंबर से 10 नवंबर तक विकासखंड स्तर पर होगा. जिला स्तर पर 10 नवंबर से 22 नवंबर तक आयोजन कराया जाएगा. जबकि संभाग स्तर पर 25 से 30 नवंबर तक आयोजन होंगे. इसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता होगी. इसके अलावा गोला फेक, तवा फेक, भाला फेक, लंबीकूद, ऊंची कूद, रिले रेस, तीरंदाजी के खेल भी होंगे. बस्तर ओलंपिक में बैडमिंटन, फुटबॉल, कराटे, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, रस्साकसी, हॉकी और वेटलिफ्टिंग जैसे खेलों का आयोजन होगा.

बस्तर ओलंपिक से बदलेगी नक्सलगढ़ की तस्वीर, तीन स्तर पर होगा आयोजन: गृह मंत्री विजय शर्मा

बस्तर में 15 करोड़ की लागत से बन रहा खेल परिसर, खिलाड़ियों को होगा फायदा

Bastar latest news : अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, रणजी के खिलाड़ी दिखा रहे जौहर

Last Updated : Sep 24, 2024, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details