छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर की एजुकेशन सिटी जावंगा के बारे में जानिए, जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की होगी सभा - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

बस्तर में आज कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज चुनावी रैली करेंगे. दंतेवाड़ा के जावंगा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दहाड़ेंगे तो राहुल गांधी बस्तर में रैली करेंगे. राजनाथ सिंह के दौरे को लेकर जमीन से आसमान तक सुरक्षा चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं.

LOK SABHA ELECTION 2024
बस्तर की एजुकेशन सिटी जावंगा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 12, 2024, 6:08 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 1:43 PM IST

दंतेवाड़ा: बस्तर में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है. पीएम मोदी की रैली के बाद अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दंतेवाड़ा में सभा करने वाले हैं. दंतेवाड़ा की सभा की लेकर बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता बस्तर में कैंप कर रहे हैं. पिछली लोकसभा चुनाव में बस्तर में बीजेपी का प्रदर्शन खराब रहा था. पार्टी को यहां से हार का मुंह देखना पड़ा. पार्टी इस बार हर हाल में चाहती है कि जीत दर्ज हो. बस्तर की सीट बीजेपी की झोली में आए. कांग्रेस की भी कोशिश है कि बस्तर सीट पर उसका कब्जा बरकरार रहे.

दंतेवाड़ा में दहाड़ेंगे राजनाथ: पीएम मोदी के दौरे से बने मोमेंटो को बीजेपी मेंटेन रखना चाहती है. इसी कड़ी में शनिवार को राजनाथ सिंह दंतेवाड़ा के जावंगा में बीजेपी की विशाल सभा होने वाली है. सभा को लेकर बीजेपी ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली है. रक्षा मंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के भी चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. एसपीजी से लेकर अर्ध सैनिक बलों की तैनाती कई गई है. आसमान से नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों की भी सभा स्थल की निगरानी की जाएगी. बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में राजनाथ सिंह शामिल हैं. एजुकेशन सिटी जावंगा में थ्री लेयर में सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी. सभा स्थल पर सीआरपीएफ, डीआरजी, सीएफ और दंतेश्वरी महिला फाइटर्स की टीम की तैनाती की जाएगी.

जावंगा में ही राजनाथ सिंह की सभा क्यों:राजनाथ सिंह की जिस जगह पर सभा होनी है उस जगह का नाम जावंगा है. जावंगा को एजुकेशन सिटी के नाम से भी लोग जानते हैं. जावंगा शहर के बीचों बीच एक खुली जगह है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को बोमडा राम कवासी ने ये जमीन दान में दी थी. दान मिली जमीन पर सरकार ने बस्तर के बच्चों को निशुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाएं देने के लिए एजुकेशन सिटी का निर्माण किया. एजुकेशन सिटी में जिला प्रशासन की मदद से बच्चों को न सिर्फ स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं बल्कि उनको शिक्षा से भी कनेक्ट किया जा रहा है. नक्सल प्रभावित गांवों और जिलों के रहने वाले बच्चे जिनके माता पिता की नक्सलियों ने हत्या की है उनको यहां रखा जाता है. सरकार इन बच्चों की यहां देख रेख और पढ़ाई लिखा का जिम्मा उठाती है.

एजुकेशन सिटी बन रहा है बच्चों के लिए वरदान: जावंगा से पढ़ लिखकर निकले बच्चे आज कई उच्च पदों पर काम कर रहे हैं. राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तक जावंगा आ चुके हैं. जावंगा का एजुकेशन सिटी आज अनाथ और नक्सली हिंसा से प्रभावित बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है. बस्तर विजय के मकसद को पूरा करने और बस्तर को संदेश देने के लिए बीजेपी ने जावंगा को चुना है.

राजनाथ सिंह जी छत्तीसगढ़ से शुरू से ही जुड़े हुए हैं अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ का कोना-कोना देखा है अब मोदी की गारंटी को लेकर भी छत्तीसगढ़ और बालोद की जनता को संबोधित करेंगे इसके लिए पूरा जिला तैयार है एक-एक कार्यकर्ता मेहनत कर रहा है और आम जनता कल उन्हें सुनने के लिए पहुंचने वाली है.- यज्ञदत्त शर्मा, प्रभारी लोकसभा, बालोद

बालोद में भी राजनाथ सिंह की होगी सभा:बालोद में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चुनावी सभा होगी. राजनाथ सिंह की चुनावी सभा को लेकर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता दोनों तैयारियों में जुटे हैं. बालोद में राजनाथ सिंह की सभा में बीजेपी के दिग्गज नेता शामिल होंगे. विधानसभा चुनाव के दौरान भी राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ में तूफानी दौरे पर प्रचार करने पहुंचे थे.

बस्तर के चुनावी रण में सीएम विष्णुदेव साय, जगदलपुर में रोड शो, केदार कश्यप ने कही ये बड़ी बात - Lok Sabha Election 2024
छ्त्तीसगढ़ में दिग्गजों के बीच बिग फाइट, जानिए सियासी दांव पेंच में कौन किससे है बेहतर - Lok Sabha election 2024
दीपक बैज का पीएम मोदी पर हमला,कहा बस्तर में जुमलेबाजी करके चले गए, राहुल गांधी के बस्तर दौरे की तैयारी में जुटे नेता - Rahul Gandhi visit in Bastar
Last Updated : Apr 13, 2024, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details