लखनऊ (डेस्क): उत्तर प्रदेश के लिए 2024 उपलब्धियों से भरा रहा है. 2024 में उत्तर प्रदेश के लोगों ने हर क्षेत्र में अपना नाम कमाया है. फिल्म, राजनीति, शिक्षा, कला और कानून व्यवस्था में अपने ही राज्य में नहीं पूरे देश में लोहा मनवाया है. 2024 में उत्तर प्रदेश के 12 विभूतियों को अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए 'पद्मश्री' सम्मान से नवाजा गया.
इन्हें मिला पद्मश्रीः कला क्षेत्र में खलील अहमद, नसीम बानो, गोदावरी सिंह, सुरेंद्र मोहन मिश्र (मरणोपरांत), उर्मिला श्रीवास्तव, बाबू राम यादव को पद्मश्री अवार्ड से नवाजा गया. जबकि नवजीवन रस्तोगी और राजाराम जैन को साहित्य एवं शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए पद्मश्री से नवाजा गया. इसी तरह राधा कृष्ण धीमान और राधे श्याम पारीक को मेडिसिन, गौरव खन्ना को खेल और राम चेत चौधरी को विज्ञान एवं इंजीनियरिंग में अभूतपूर्व योगदान के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया है.
राष्ट्रीय जल पुरस्कार मिलाःइसके अलावा उत्तर प्रदेश को 5वां राष्ट्रीय जल पुरस्कार - 2023 भी इस साल मिला. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 22 अक्टूबर 2024 को विज्ञान भवन में 5वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2023 प्रदान किए. कभी सूखे और किसान आत्महत्याओं के लिए मशहूर बुंदेलखंड क्षेत्र के बांदा जिले को जल प्रबंधन और संरक्षण में असाधारण पहल के लिए सर्वश्रेष्ठ जिला (उत्तरी क्षेत्र) का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला.
फिल्मी दुनिया में बजा डंकाःवहीं, गोरखपुर से सांसद और अभिनेता रवि किशन को भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार (आईटीए) 2024 में सम्मानित किया गया. रवि किशन को सर्वाधिक बहुमुखी अभिनेता का पुरस्कार दिया गया था. इसी तरह इनविटेशन कार्ड डिजाइनिंग में देश-दुनिया में नाम कमाने वाले मेरठ के पुनीत गुप्ता को दुबई में आईफा अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया गया. पुनीत ने कॉमेडियन भारती सिंह, चिरंजीवी के भतीजे की शादी का कार्ड डिजाइन किया था. इसके साथ ही बंगाल की प्रसिद्ध अभिनेत्री पूजा बनर्जी के लिए दुर्गा पूजा का कार्ड डिजाइन किया है. इसके अलावा सैकड़ों इनविटेशन कार्ड डिजाइन कर चुके हैं. इस उपलब्धि की वजह से पुनीत को आईफा अवार्ड में सम्मानित किया गया.
शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कारः बीएचयू प्रो. बिरंचि कुमार शर्मा, प्रो. डॉ. शाहनाज़ अयूब- उप. बीआईईटी, मिर्जापुर के रविकांत द्विवेदी और प्रतापगढ़ के श्याम प्रकाश मौर्य राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से नवाजा गया है.
पेरिस ओलंपिक में रहा यूपी दबदबाः2024 में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों और एथिलेटों ने भी शानदार प्रदर्शन कर देश के लिए मेडल लाकर यूपी का नाम रोशन किया. पेरिस पैरालिंपिक में प्रवीण कुमार ने पुरुष ऊंची कूद में स्वर्ण पदक, भाला फेंक में अजीत सिंह यादव ने रजत पदक, बैडमिंटन में आईएएस सुहास एलवाई ने रजत पदक, 100 मीटर और 200 मीटर टी-35 दौड़ में प्रीति पाल- 2 कांस्य ने पदक और 200 मीटर टी12 दौड़ में सिमरन शर्मा ने कांस्य पदक जीतकर अपने देश का नाम रोशन किया. वहीं, पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता था. जिसमें यूपी के ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल भी शामिल हैं.
सहारनपुर के अमान के लिए लकी साबित हुआ 2024: वहीं, सहारनपुर के मोहम्मद अमान को भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त करना भी एक बड़ी उपलब्धि है. बता दें कि बहुत ही गरीब परिवार में जन्में मोहम्मद अमान ने क्रिकेट करियर की शुरुआत मोहल्ले की गलियों से की थी. मोहम्मद अमान छोटे भाई-बहनों और मोहल्ले के बच्चों को पैसों का लालच देकर बोलिंग कराते था और खुद बैटिंग करते थे. मोहम्मद अमान के पिता टैक्सी ड्राइवर थो, जिनका देहांत हो चुका है. अमान को बैट खरीदने से लिए क्रिकेट कोचिंग तक के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है. वहीं, गोरखपुर की अनुष्का पाठक को कला एवं संस्कृति और आदित्य यादव को खेल के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 मिला है.
यूपी पुलिस को मिले 84 मेडलःउत्तर प्रदेश पुलिस के लिए भी 2024 गौरवपूर्ण रहा है. उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार (वर्तमान में कार्यवाहक डीजीपी) और पुलिस उप महानिरीक्षक मंजिल सैनी को गणतंत्र दिवस 2024 पर वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया. दोनों अधिकारियों को 2017 में दिल्ली के प्रसिद्ध अस्पताल के डॉक्टर के अपहरण में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार करने के लिए सम्मानित किया गया. इसके अलावा यूपी पुलिस को विशिष्ट सेवा के लिए 7 राष्ट्रपति पदक (पीएसएम) और सराहनीय सेवा के लिए 74 पदक (एमएसएम) से सम्मानित किया गया. उत्तर प्रदेश कैडर के कुल 83 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें-YEAR ENDER; 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा को मिली संजीवनी, 'इंडिया' गठबंधन के साथ कई सीटों पर दर्ज की जीत