पटना :अचानक एक बार फिर से पटना के खान सर सुर्खियों में आ गए. बीपीएससी नॉर्मलाइजेशन को लेकर अभ्यर्थियों ने पटना जो आंदोलन किया था उसमें खान सर भी शामिल थे. शुक्रवार की शाम को पुलिस के मुताबिक वह थाने में आकर चले गए. पूरे देश में यह खबर फैल गई कि खान कर गिरफ्तार हो गए. लेकिन, आनन फानन में पुलिस ने यह बयान जारी किया कि खान सर को हिरासत में नहीं लिया गया था. वह घूमते हुए थाने आए थे उसके बाद उन्हें सुरक्षित उनकी गाड़ी तक पहुंचा दिया गया था.
सुर्खियों में आए खान सर : हालांकि तब तक खबर आग तरफ फैल गई कि खान सर गिरफ्तार हो गए. सोशल मीडिया पर उनकी रिहाई की मांग शुरू हो गई. ऐसे में पटना पुलिस ने अपना एक वीडियो बयान भी जारी किया और अपनी सफाई दी. आज हम आपको बताएंगे कि कौन हैं खान सर और कैसे वह इतनी सुर्खियों में आ गए? क्या है उनके पढ़ाने का तरीका? क्या है उनका असली नाम और कहां के रहने वाले हैं खान सर?
खान सर को आपदा में अवसर मिला :2020-21 में जब पूरी दुनिया में कोरोना का असर था, भारत में भी लॉकडाउन कर दिया गया था. स्कूल, कॉलेज, सड़कें सब बंद कर दी गई थीं. सभी अपने घर में हाउस अरेस्ट की जिंदगी जी रहे थे. इसी समय इंटरनेट पर यूट्यूब के माध्यम से बिहारी भाषा में पढ़ाने वाले एक शख्स तेजी से उभरे.
उनके पढ़ाने का तरीका बहुत ही अलग था. अपनी बोलचाल में वह देसी भाषा का प्रयोग करते थे. उनके उदाहरण भी गंवई अंदाज में होते थे. उनके पढ़ने का अंदाज ऐसा था कि उनके विषय से जिनका ताल्लुक भी नहीं होगा वह भी उनका पूरा वीडियो देखते थे. इंटरनेट सेंसेशन में उनका नाम 'खान सर' के तौर पर जाना गया.
साधारण शक्ल, फॉर्मल कपड़े, और बोलने का अंदाज बिहारी, मजाकिया लहजा खान सर को अलग बनाता था. देखते-देखते खान सर मीडिया और इंटरनेट पर छा गए. अब हर तरफ खान सर की बातें होने लगी. कोरोना के बाद भी खान सर की प्रसिद्ध में कोई कमी नहीं हुई. यहां तक कि खान सर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सेमिनार-सभाओं को अटेंड करने लगे. खान सर लगातार सफलताओं की सीढ़ी चढ़ने लगे.
अमित सिंह या फैजल खान : अब तक लोग खान सर को सिर्फ खान सर के नाम से ही जानते थे. उनके असली नाम को कोई नहीं जानता था, ना तो उनके छात्र और ना ही उनके कलीग उनके असली नाम को बता पाए. पटना में उनका कोचिंग सेंटर जरूर है लेकिन, वह पटना के रहने वाले नहीं है.
एक समय चर्चा यह हुआ कि उनका असली नाम अमित सिंह है लेकिन, खान सर ने खुद ही उस नाम को खारिज कर दिया. उन्होंने बताया कि कुछ दोस्त उन्हें अमित के नाम से पुकारते थे लेकिन, उनका असली नाम अमित नहीं है. उस समय उन्होंने बयान दिया था कि उनको समझ सके इतनी समझ सभी को नहीं है. नाम को लेकर काफी कंफ्यूजन रहा है.
उस समय जब पड़ताल हुई थी तो फैजल खान नाम भी सामने आया था. बताया गया था कि खान सर का असली नाम फैजल खान है और वह बिहार के नहीं रहने वाले हैं. हालांकि इस बात की पुष्टि कभी भी खुद खान सर ने नहीं किया है. जब भी उन्होंने इस टॉपिक पर वीडियो बनाया है अपने नाम को उन्होंने मजाक बना दिया है.