जमुई: बिहार के जमुई का एक लड़का आजकल सुर्खियों में है. वजह है 18 साल की उम्र में आईपीएस बन जाना, वह भी बिना यूपीएससी की परीक्षा पास किए हुए. नाम है मिथिलेश कुमार. कंधे पर आईपीएस का बैच, तीन स्टार और सिर पर आईपीएस की टोपी.
मिथिलेश को मनोज ने 'चूना' लगा दिया :ये तो हर किसी को पता है कि बिहार में अक्सर ही लोगों को 'चूना' लगा दिया जाता है. पर आईपीएस का 'चूना' शायद ही कोई शातिर लगाया हो. खैर, मिथिलेश कुमार जब पूछा गया कि तुम पुलिस अधिकारी कैसे बने, तो उसने मनोज सिंह का नाम लिया.
2.30 लाख में हुई IPS की डील : मिथिलेश ने बताया कि 2 लाख रुपये मनोज सिंह को दिए हैं, तब जाकर यह वर्दी मिली है. पिस्टल मिला है, 30 हजार देना अभी बाकी है. यही नहीं रौब जमाने के लिए मिथिलेश ने महंगी बाइक भी रखी थी. जिसपर पुलिस का स्टीकर चिपका हुआ था.
'कब क्या बोलता है, पते नहीं चलता है' : पुलिस वाले ने जब मिथिलेश को हिरासत में लिया तब उसके होश ठिकाने आ गए. जब उसकी मां से पूछा गया बाइक कहां से मिला तो उनका जवाब था,'दहेज में मोटरसाइकिल मिला है. वो भी किस्त पर.'पिंकी देवी कहती हैं, 'बेटा कब क्या बोलता है, पते नहीं चलता है.' मेरे पति ईंट भट्ठा पर काम करते हैं. बेटा पढ़ाई करता है. पता नहीं ये सब कैसे हुआ.