बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जानें फर्जी IPS की Real कहानी, 2.30 लाख में वर्दी से लेकर पिस्टल देने तक हुई पूरी डील - Jamui Fake IPS

Jamui Mithilesh Kumar : ऐसा लगता है जैसे 'नकली' की दुनिया हो गई है. कई लोग दूसरे को 'चूना' लगाने की फिराक में रहते हैं. अब बिहार में 'चूने' वाले आईपीएस की कहानी जान लोग हैरान हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर और देखें वीडियो.

फर्जी IPS
फर्जी IPS (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 21, 2024, 4:33 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई का एक लड़का आजकल सुर्खियों में है. वजह है 18 साल की उम्र में आईपीएस बन जाना, वह भी बिना यूपीएससी की परीक्षा पास किए हुए. नाम है मिथिलेश कुमार. कंधे पर आईपीएस का बैच, तीन स्टार और सिर पर आईपीएस की टोपी.

मिथिलेश को मनोज ने 'चूना' लगा दिया :ये तो हर किसी को पता है कि बिहार में अक्सर ही लोगों को 'चूना' लगा दिया जाता है. पर आईपीएस का 'चूना' शायद ही कोई शातिर लगाया हो. खैर, मिथिलेश कुमार जब पूछा गया कि तुम पुलिस अधिकारी कैसे बने, तो उसने मनोज सिंह का नाम लिया.

देखें यह रिपोर्ट. (Etv Bharat)

2.30 लाख में हुई IPS की डील : मिथिलेश ने बताया कि 2 लाख रुपये मनोज सिंह को दिए हैं, तब जाकर यह वर्दी मिली है. पिस्टल मिला है, 30 हजार देना अभी बाकी है. यही नहीं रौब जमाने के लिए मिथिलेश ने महंगी बाइक भी रखी थी. जिसपर पुलिस का स्टीकर चिपका हुआ था.

'कब क्या बोलता है, पते नहीं चलता है' : पुलिस वाले ने जब मिथिलेश को हिरासत में लिया तब उसके होश ठिकाने आ गए. जब उसकी मां से पूछा गया बाइक कहां से मिला तो उनका जवाब था,'दहेज में मोटरसाइकिल मिला है. वो भी किस्त पर.'पिंकी देवी कहती हैं, 'बेटा कब क्या बोलता है, पते नहीं चलता है.' मेरे पति ईंट भट्ठा पर काम करते हैं. बेटा पढ़ाई करता है. पता नहीं ये सब कैसे हुआ.

जमुई पुलिस ने हिरासत में लिया :अब जरा आपको पूरी कहानी बताते हैं. दरअसल, मिथलेश कुमार लखीसराय के हलसी थाना क्षेत्र के गोवर्धन बीघा गांव का रहना वाला है. जमुई के खैरा चौक पर वह अपनी रौब दिखा रहा था. लोगों को जब शक हुआ तो पुलिस में शिकायत की. इसके बाद पुलिस उसे अपने साथ ले गई.

पूरा भौकाल था. (ETV Bharat)

मनोज सिंह की खोज में जमुई पुलिस : सवाल उठता है कि, आखिर मनोज सिंह कौन है जो लोगों को गुमराह कर रहा है. युवाओं को फर्जी आईपीएस बना रहा है. वर्दी से लेकर नकली पिस्टल तक मुहैया करा रहा है. खैर पुलिस अब इस तहकीकात में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :-

बिना UPSC पास किए 18 साल में बन गया IPS, जश्न में कर हा था समोसा पार्टी इतने में आ गयी पुलिस..

बेगूसराय में फर्जी आईपीएस गिरफ्तारः खुद को बताता था आईबी का एसपी, लोगों को करता था ब्लैकमेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details