दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: लुहारली टोल प्लाजा पर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, टोल से जबरन सैकड़ों गाड़ियों को निकाला - ruckus at luharli toll plaza

ग्रेटर नोएडा के लुहारली टोल प्लाजा पर रविवार को किसान यूनियन मंच के कार्यकर्ताओं ने दबंगई दिखाते हुए टोलकर्मियों के साथ बदसलूकी की. टोल मैनेजमेंट ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की है.

लुहारली टोल प्लाजा पर हंगामा
लुहारली टोल प्लाजा पर हंगामा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 23, 2024, 7:56 PM IST

लुहारली टोल प्लाजा पर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा (ETV BHARAT)

नई दिल्ली/नोएडा: नेशनल हाइवे-91 के लुहारली टोल प्लाजा पर एक बार फिर दबंग किसान नेताओं ने टोलकर्मियों के साथ बदसलूकी की. इस दौरान किसान नेताओं ने दबंगई दिखाते हुए जबरन टोल बूम को हटाकर सैकड़ों गाड़ियों को बिना टोल दिए पास कराया. इस घटना से लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है. टोल मैनेजमेंट ने पुलिस से मामले की शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच करते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

दरअसल, रविवार को लुहारली टोल प्लाजा पर किसान यूनियन से संबंधित एक गाड़ी पहुंची. उसने बिना टोल दिए निकलने का दवाब बनाया. टोल कर्मियों ने उनसे किसान यूनियन का कार्ड मांगा, लेकिन उन्होंने कार्ड न दिखाते हुए जेब से निकाल कर रुपये दे दिए. इसके बाद टोल से आगे निकलते ही गाड़ी को साइड में लगा दिया और गाड़ी से उतरकर अन्य कार्यकर्ताओं को बुलाकर हंगामा शुरू कर दिया.

एनएच 91 के लुहारली टोल मैनेजर रजनीकांत द्विवेदी ने बताया कि मंच किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने यहां पर हंगामा करते हुए टोल बूम को हटा दिया. जिसके चलते 150 से अधिक गाड़ियां बिना टोल दिए निकल गई. जिनके चलते एक लाख रुपए से अधिक के राजस्व की हानि हुई है. इस मामले में दादरी पुलिस से शिकायत की गई है. पुलिस ने मामले में जांच करते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

रजनीकांत द्विवेदी ने बताया कि मंच किसान यूनियन के बुलंदशहर जिला अध्यक्ष राजवीर ने टोल प्लाजा पर पहुंच कर हंगामा करते हुए टाल बम को हटा दिया. इसके साथ ही जोखाबाद के प्रधान चाहत राम और उनका बेटा अमित ने दबंगई दिखाते हुए टोलकर्मियों से बदसलूकी की. रजनीकांत ने बताया कि जोखाबाद का प्रधान चाहत राम और उनका बेटा अमित लगातार कमर्शियल गाड़ियों को निकालने का दबाव बनाते हैं. जबकि लुहारली टोल प्लाजा के दायरे में आने वाले 40 गांव के किसानों की निजी गाड़ियों को निशुल्क निकाला जाता है. NHAI के अनुसार, कमर्शियल वाहनों बिना टोल दिए निकालने की अनुमति नहीं है

ABOUT THE AUTHOR

...view details