जींद: एमएसपी गारंटी कानून समेत कई मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा शंभू और खनौरी बॉर्डर पर धरना दे रहा है. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं. जिनकी हालत बिगड़ती जा रही है. किसानों के मुद्दे पर जींद में संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के बीच बैठक हुई. बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई. अगली बैठक अब 18 जनवरी 2025 को होगी.
जींद में किसान संगठनों की बैठक: जींद में किसान संगठनों की बैठक में फैसला किया गया कि कोई भी किसान जत्थेबंदी एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी नहीं करेगा. एमएसपी गारंटी कानून समेत 13 मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को आमरण अनशन को 50 दिन का वक्त हो गया है. डॉक्टरों ने बताया है अब डल्लेवाल का मांस सिकुड़ना शुरू हो गया है, जोकि चिंताजनक स्थिति है.
18 जनवरी को दोबारा होगी बैठक: मीटिंग खत्म होने के बाद किसान जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा कि मीटिंग में तय हुआ है कि 18 जनवरी को दोबारा से मीटिंग की जाएगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी. साथ ही मीटिंग में चर्चा हुई है कि इस आंदोलन को आगे कैसे लेकर जाना चाहिए और कैसे सरकार पर दबाव बनाना चाहिए. आज के बाद कोई भी किसान जत्थेबंदी एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी नहीं करेगा.
26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे किसान: उन्होंने कहा कि आज हम तीन फोरमों के नेता एक मंच पर हैं. ये बड़ी पॉजिटिव चीज है. किसान नेताओं ने बताया ये मीटिंग इसलिए भी अहम रही है कि सभी एकजुट हो और आंदोलन को तेज किया जा सके. तालमेल ग्रुप बनाने पर फैसला हुआ है. इस पर 18 जनवरी को होने वाली मीटिंग में मोहर लगेगी. इसके बाद 26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर मार्च को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.