दौसा. लोकसभा चुनाव का प्रचार चरम पर है. हर पार्टी अपने प्रत्याशी को जिताने के जतन में जुटी हुई है. दौसा लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के नेता अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. दौसा सीट पर इस बार जीत का ताज किस नेता के सिर पर सजेगा इसका फैसला तो 4 जून को होगा. दौसा में सोमवार को भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों ने महासभा का आयोजन किया. बांदीकुई में प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. वहीं, दौसा के सिकराय में राज्य सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीना ने भी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि "बांदीकुई में मैने भी जनसभा को संबोधित किया है. चुनाव में सभा करने का सबका अधिकार होता है, लेकिन जनता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है. यहां कितनी ही प्रियंका गांधी आ जाएं, जनता कमल के फूल को वोट देगी." उन्होंने कहा कि "प्रियंका गांधी या राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने लायक हैं क्या ?."
गुर्जर समाज से किया वादा :सभा के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार है और प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. ऐसे में एक अकेला मुरारीलाल जीतकर जाएगा, और कोने में बैठा रहेगा, लेकिन अगर जनता चाहती है कि दौसा में चारो ओर विकास हो, तो भाजपा को वोट दें. इस दौरान कृषि मंत्री ने केंद्र में भाजपा सरकार आने पर गुर्जर समाज के आरक्षण को नवीं अनुसूची में डलवाने का वादा किया है.