दौसा. कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने गुरुवार को दौसा जिला मुख्यालय पर स्थित बालिका निशुल्क छात्रावास का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेवात क्षेत्र में गोतस्करी और गौकशी की घटनाएं सबसे ज्यादा होती है. ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग प्रलोभन देकर धर्मांतरण करवा रहे हैं उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जााएगी. उन्होंने कहा कि आरएसएस नहीं होता, तो बड़े पैमाने पर धर्मांतरण होता.
आरएसएस नहीं होता, तो बड़े पैमाने पर धर्मांतरण होता: पिछले दिनों भरतपुर जिले में धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में राजनीति गरमा गई. इस पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पूरे देश में धर्मांतरण हो रहा है. सबसे ज्यादा धर्मांतरण नॉर्थ ईस्ट और ट्राइबल एरिया उदयपुर में बहुत हुआ है. अगर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और उसके सहयोगी संगठन नहीं होते, तो धर्मांतरण बड़े पैमाने पर होता. हमारी विचारधारा ही ऐसी है, जो धर्मांतरण को रोकने का काम कर रही है. जो किसी के बहकावे में आ जाते हैं, उन्हें समझाने का काम करते हैं. साथ ही जो प्रलोभन देकर लोगों का धर्मांतरण करवा रहे हैं, उनके खिलाफ कानून बना हुआ है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें:प्रदेश के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बैडम बोले- भरतपुर में धर्मांतरण के मामले में होगी ठोस कार्रवाई
राहुल गांधी की न्याय यात्रा सिर्फ ढकोसला: उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले भी दौसा में होकर निकले थे. तब हमने आमजन की परेशानी के बारे में उन्हें बताया था. उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी, जनता ने उन्हें इसका जवाब दे दिया है. कांग्रेस ने देशवासियों के साथ 60 साल तक अन्याय किया है. लेकिन अब राहुल गांधी देश में न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. उनकी न्याय यात्रा निकलना सिर्फ ढकोसला है. अब जनता उनकी सुनने वाली नहीं है. वे प्रदेश की 25 लोकसभा सीट तो दूर, दौसा की सीट ही जीत कर दिखा दें.