छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किरण सिंहदेव दोबारा बने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष, सीएम साय बोले आपके मार्गदर्शन में चलेगी सरकार - KIRAN SINGHDEO BJP STATE PRESIDENT

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर किरण सिंहदेव को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की कमान मिली है.प्रदेश के पार्टी कार्यालय में किरण सिंहदेव की नाम का ऐलान हुआ.

Kiran Singhdeo BJP state president
किरण सिंहदेव दोबारा बने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 17, 2025, 1:06 PM IST

Updated : Jan 17, 2025, 6:35 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ बीजेपी की कमान एक बार फिर किरण सिंहदेव को सौंपी गई हैं. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में किरण सिंहदेव के नाम की घोषणा प्रदेशाध्यक्ष के लिए की गई .इसके बाद किरण सिंहदेव ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पद की शपथ ली.किरण सिंहदेव मौजूदा समय में बस्तर के जगदलपुर से विधायक भी हैं.साथ ही साथ अरुण साव के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.किरण सिंहदेव के नेतृत्व में ही लोकसभा चुनाव लड़ा गया था.जिसमें बीजेपी को बड़ी सफलता मिली थी.वहीं अब निकाय चुनाव से पहले एक बार फिर बीजेपी ने किरण सिंहदेव पर भरोसा जताया है.

किरण सिंहदेव बने दोबारा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष :सूत्रों की माने तो किरण देव सिंह के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ प्रभारी नितिन नबीन, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े भी मौजूद रह.इस समारोह में साय मंत्रिमंडल के सदस्य, बीजेपी सांसद और विधायक भी शामिल हुए. राष्ट्रीय महामंत्री और छत्तीसगढ़ के प्रदेश संगठन चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के लिए तीन नामांकन आए थे. तीन नामांकन को मैंने पढ़ा. ऐसा लगा कि अलग-अलग नाम के होंगे. लेकिन तीनों नामांकन एक ही व्यक्ति के किरण सिंहदेव के थे.

सीएम विष्णुदेव साय ने की किरण सिंहदेव की तारीफ (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

भाजपा में पद शोभा का नहीं जिम्मेदारी का :राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कोई भी पद शोभा का नहीं होता बल्कि जिम्मेदारी का होता है. पंच से पार्लियामेंट तक का हम सब के लिए लक्ष्य दिया है तो हम सब का है.जिस प्रकार अपने विधानसभा में और लोकसभा में सदस्यता अभियान में जो आपने मेहनत की है,भारतीय जनता पार्टी के अनुसार आपने अपेक्षा से अधिक 60 लाख लोग सदस्यता अभियान से जोड़े हैं. छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी में विधानसभा जीती लोकसभा जीती यह अपना लक्ष्य नहीं है. संगठन को मजबूत करके ही नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में हम पंच से लेकर पार्लियामेंट तक पहुंच सकते हैं.

शपथ ग्रहण समारोह में कार्यकर्ताओं में भरा गया जोश (ETV BHARAT CHHATTISGARH)


किरण सिंहदेव ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई :नवनिर्वाचित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश के संगठन से लेकर बूथ तक प्रदेश तक के निर्वाचन और राष्ट्रीय प्रतिनिधि की दृष्टि से जो निर्वाचन जो संपन्न हुए हैं. बस्तर से निकले एक छोटे से कार्यकर्ता को एक इतना बड़ा पद दिया. इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देने का यह अवसर है.

किरण सिंहदेव ने कहा कि मुझे अध्यक्ष का दायित्व प्रदान किया गया. लोकसभा का चुनाव और दक्षिण का उपचुनाव हुआ. सदस्यता अभियान नीचे से लेकर ऊपर तक पूरा विवरण पूर्व में मिल चुका है. साथ ही साथ हमारी बूथ की इकाई से लेकर प्रदेश तक आप सभी ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है. इसके लिए मैं बधाई और धन्यवाद देता हूं.

किरण सिंहदेव दोबारा बने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने किरण सिंहदेव को दी बधाई :छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन ने कहा कि 17 जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव किया. सभी जिला अध्यक्ष और सभी मंडल अध्यक्षों को बधाई. नई भूमिका में आप आने वाले हैं पुरानी भूमिका के लिए भी भारतीय जनता पार्टी आपका सदैव आभारी रहेगा. नितिन नबीन ने कार्यकर्ताओं और नेताओं से आह्वान किया कि आने वाले नगरी निकाय चुनाव और त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में भी विधानसभा चुनाव और लोकसभा की भांति भाजपा का परचम लहराएं. चुनाव प्रक्रिया को ठीक ढंग से संपन्न करने के लिए सभी को बधाई.

पार्टी कार्यालय में जुटे कार्यकर्ता (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

सीएम विष्णुदेव से किरण सिंहदेव की क्षमता की तारीफ की :सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के लिए महत्वपूर्ण दिन है. ऐतिहासिक दिन है.मैं नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव जी को अपने तरफ से और सरकार की तरफ से बहुत-बहुत बधाई देता हूं. हम सब लोगों ने उनके संगठन क्षमता को देखा है. अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू करके जगदलपुर के महापौर प्रदेश के मंत्री प्रदेश के महामंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए हैं. एक लंबा अनुभव संगठन में जनप्रतिनिधि के रूप में काम करने का रहा है.

जब मैं प्रदेश अध्यक्ष था तो प्रदेश में महामंत्री थे. तब मैं करीब से उनके संगठन क्षमता को जानता हूं. एक कुशल संगठनकर्ता हैं. लोकसभा चुनाव भी शानदार तरीका से जीते रायपुर दक्षिण विधानसभा का उप चुनाव भी ऐतिहासिक वोटों से जीते हैं. सदस्यता अभियान में रिकॉर्ड कायम किया है. इनकी तारीफ केंद्र से भी हुई है. कहीं-कहीं पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा झंडा गाड़ना बच गया है वहां पर झंडा गाड़ा जाएगा. सदस्यता अभियान में 60 लाख के लक्ष्य को भी भारतीय जनता पार्टी ने पार किया है. इसके लिए आप सभी लोग बधाई के पात्र हैं- विष्णुदेव साय, सीएम छग

किरण सिंहदेव का राजनीतिक सफरनामा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

कौन हैं किरण सिंहदेव ?: किरण सिंहदेव का जन्म 17 सितंबर 1962 में हुआ. किरण सिंहदेव पेशे से वकील रहे हैं. सन 1985- 86 तक छात्र संघ के अध्यक्ष रहे. भारतीय जनता युवा मोर्चा का अध्यक्ष 1998 में बने और 2002 तक रहे. साल 2002 से 2005 तक बीजेपी जिला अध्यक्ष के रूप में सक्रिय रहे. 2005 से 2009 तक प्रदेश मंत्री के तौर पर संगठन में सक्रिय थे. साल 2009 से 2014 तक प्रदेश कार्य समिति के सदस्य रहे. साथ ही साल 2009 में बीजेपी ने महापौर का टिकट किरण देव को दिया.

2009 में किरण सिंहदेव जगदलपुर नगर निगम के महापौर बने जो 2014 तक रहे. 2014 से 2020 तक संगठन में प्रदेश मंत्री के तौर में सक्रिय रहे. 2020 से 2022 तक प्रदेश महामंत्री बने. 2022 में बिलासपुर संभाग के प्रभारी का जिम्मा संभाल रहे थे.इसके बाद दिसंबर 2023 में किरण सिंहदेव को अरुण साव की जगह बीजेपी का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया.

पीएम को पसंद आया छत्तीसगढ़ के कोरिया का मिलेट्स कैफे, महाराष्ट्र में मोदी ने इसकी तारीफ में बजवाई तालियां

कोरिया का मिलेट्स कैफे एक साल में बना लखपति, हेल्दी फूड के साथ यहां बरस रहा पैसा

कांकेर का मिलेट्स कैफे स्वाद और सेहत दे रहा एक साथ, 90 दिनों में एक लाख से ज्यादा की कमाई

Last Updated : Jan 17, 2025, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details