रायपुर : छत्तीसगढ़ बीजेपी की कमान एक बार फिर किरण सिंहदेव को सौंपी गई हैं. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में किरण सिंहदेव के नाम की घोषणा प्रदेशाध्यक्ष के लिए की गई .इसके बाद किरण सिंहदेव ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पद की शपथ ली.किरण सिंहदेव मौजूदा समय में बस्तर के जगदलपुर से विधायक भी हैं.साथ ही साथ अरुण साव के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.किरण सिंहदेव के नेतृत्व में ही लोकसभा चुनाव लड़ा गया था.जिसमें बीजेपी को बड़ी सफलता मिली थी.वहीं अब निकाय चुनाव से पहले एक बार फिर बीजेपी ने किरण सिंहदेव पर भरोसा जताया है.
किरण सिंहदेव बने दोबारा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष :सूत्रों की माने तो किरण देव सिंह के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ प्रभारी नितिन नबीन, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े भी मौजूद रह.इस समारोह में साय मंत्रिमंडल के सदस्य, बीजेपी सांसद और विधायक भी शामिल हुए. राष्ट्रीय महामंत्री और छत्तीसगढ़ के प्रदेश संगठन चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के लिए तीन नामांकन आए थे. तीन नामांकन को मैंने पढ़ा. ऐसा लगा कि अलग-अलग नाम के होंगे. लेकिन तीनों नामांकन एक ही व्यक्ति के किरण सिंहदेव के थे.
भाजपा में पद शोभा का नहीं जिम्मेदारी का :राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कोई भी पद शोभा का नहीं होता बल्कि जिम्मेदारी का होता है. पंच से पार्लियामेंट तक का हम सब के लिए लक्ष्य दिया है तो हम सब का है.जिस प्रकार अपने विधानसभा में और लोकसभा में सदस्यता अभियान में जो आपने मेहनत की है,भारतीय जनता पार्टी के अनुसार आपने अपेक्षा से अधिक 60 लाख लोग सदस्यता अभियान से जोड़े हैं. छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी में विधानसभा जीती लोकसभा जीती यह अपना लक्ष्य नहीं है. संगठन को मजबूत करके ही नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में हम पंच से लेकर पार्लियामेंट तक पहुंच सकते हैं.
किरण सिंहदेव ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई :नवनिर्वाचित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश के संगठन से लेकर बूथ तक प्रदेश तक के निर्वाचन और राष्ट्रीय प्रतिनिधि की दृष्टि से जो निर्वाचन जो संपन्न हुए हैं. बस्तर से निकले एक छोटे से कार्यकर्ता को एक इतना बड़ा पद दिया. इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देने का यह अवसर है.
किरण सिंहदेव ने कहा कि मुझे अध्यक्ष का दायित्व प्रदान किया गया. लोकसभा का चुनाव और दक्षिण का उपचुनाव हुआ. सदस्यता अभियान नीचे से लेकर ऊपर तक पूरा विवरण पूर्व में मिल चुका है. साथ ही साथ हमारी बूथ की इकाई से लेकर प्रदेश तक आप सभी ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है. इसके लिए मैं बधाई और धन्यवाद देता हूं.
प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने किरण सिंहदेव को दी बधाई :छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन ने कहा कि 17 जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव किया. सभी जिला अध्यक्ष और सभी मंडल अध्यक्षों को बधाई. नई भूमिका में आप आने वाले हैं पुरानी भूमिका के लिए भी भारतीय जनता पार्टी आपका सदैव आभारी रहेगा. नितिन नबीन ने कार्यकर्ताओं और नेताओं से आह्वान किया कि आने वाले नगरी निकाय चुनाव और त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में भी विधानसभा चुनाव और लोकसभा की भांति भाजपा का परचम लहराएं. चुनाव प्रक्रिया को ठीक ढंग से संपन्न करने के लिए सभी को बधाई.