भिवानी:हरियाणा के भिवानी गांव ईश्वरलाल पहुंची तोशाम विधायक व कांग्रेस नेता किरण चौधरी का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. जहां कांग्रेस द्वारा श्रुति चौधरी को टिकट न दिए जाने की टीस एक बार भी किरण चौधरी ने बयां की. उन्होंने कहा कि किरण चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने टिकटों का सही वितरण नहीं किया. जिसका खामियाजा कांग्रेस को चुनाव में भुगतना पड़ा.
श्रुति चौधरी को टिकट नहीं मिलने की टीस: उन्होंने कहा कि अगर भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से श्रुति चौधरी को टिकट दिया जाता तो वह निश्चित तौर पर भारी मतों से विजयी होती. यहीं नहीं बाकी टिकट भी ईमानदार और मेहनती लोगों को दी जाती तो 10 की 10 लोकसभा सीटें कांग्रेस के पाले में होती. किरण चौधरी ने राव दान सिंह पर निशाना साधा और कहा कि श्रुति चौधरी ने तीन बार चुनाव लड़ा और तीनों बार जमानत जब्त हो गई थी. उन्होंने कहा कि खुद श्रुति की तोशाम से बड़ी हार थी, हमने तो हार का वो मार्जिन दानसिंह के लिए कम किया है और वो हम पर आरोप लगाते हैं कि तोशाम ने उनको हराया है.
राव दान सिंह पर किरण चौधरी का निशाना: किरण चौधरी ने सिरसा सांसद कुमारी सैलजा के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि वे बहुत अनुभवी नेता है और उन्होंने बिल्कुल सही आकलन किया है. अगर कुमारी सैलजा मुख्यमंत्री की दावेदारी प्रस्तुत कर रही है, तो वे पूरी तरह से उनके साथ है. उन्होंने भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे राव दान सिंह पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि राव दान सिंह को स्वयं अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है. वे अपने विधानसभा क्षेत्र से ही हार गए हैं. वह पूरे महेंद्रगढ़ जिला की चारों विधानसभा सीटों से हार गए हैं. किरण चौधरी ने राव दान से दो टूक सवाल पूछे कि वह अपने जिले, विधानसभा, बूथ और अपने मामा के गांव से क्यों हारे.