हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राव दान सिंह पर जमकर बरसीं किरण चौधरी, भूपेंद्र हुड्डा पर भी साधा जोरदार निशाना, बोलीं- 'कुमारी सैलजा मुख्यमंत्री पद की दावेदार तो मैं दूंगी साथ' - Kiran Choudhary on Bhupinder Hooda - KIRAN CHOUDHARY ON BHUPINDER HOODA

Kiran Choudhary on Bhupinder Hooda: हरियाणा कांग्रेस की गुटबाजी लगातार चर्चाओं में है. भिवानी पहुंची तोशाम विधायक और कांग्रेस वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा से प्रत्याशी रहे राव दान सिंह से तीखे सवाल किए वहीं, भूपेंद्र हुड्डा पर भी जोरदार हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे कुमारी सैलजा का समर्थन करती हैं और सीएम पद की दावेदार भी उन्हीं को मानती हैं. खबर में विस्तार से जाने क्या बोलीं किरण चौधरी

Kiran Choudhary on Bhupinder Hooda
Kiran Choudhary on Bhupinder Hooda (ईटीवी भारत भिवानी)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 15, 2024, 7:45 PM IST

Kiran Choudhary on Bhupinder Hooda (ईटीवी भारत भिवानी)

भिवानी:हरियाणा के भिवानी गांव ईश्वरलाल पहुंची तोशाम विधायक व कांग्रेस नेता किरण चौधरी का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. जहां कांग्रेस द्वारा श्रुति चौधरी को टिकट न दिए जाने की टीस एक बार भी किरण चौधरी ने बयां की. उन्होंने कहा कि किरण चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने टिकटों का सही वितरण नहीं किया. जिसका खामियाजा कांग्रेस को चुनाव में भुगतना पड़ा.

श्रुति चौधरी को टिकट नहीं मिलने की टीस: उन्होंने कहा कि अगर भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से श्रुति चौधरी को टिकट दिया जाता तो वह निश्चित तौर पर भारी मतों से विजयी होती. यहीं नहीं बाकी टिकट भी ईमानदार और मेहनती लोगों को दी जाती तो 10 की 10 लोकसभा सीटें कांग्रेस के पाले में होती. किरण चौधरी ने राव दान सिंह पर निशाना साधा और कहा कि श्रुति चौधरी ने तीन बार चुनाव लड़ा और तीनों बार जमानत जब्त हो गई थी. उन्होंने कहा कि खुद श्रुति की तोशाम से बड़ी हार थी, हमने तो हार का वो मार्जिन दानसिंह के लिए कम किया है और वो हम पर आरोप लगाते हैं कि तोशाम ने उनको हराया है.

राव दान सिंह पर किरण चौधरी का निशाना: किरण चौधरी ने सिरसा सांसद कुमारी सैलजा के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि वे बहुत अनुभवी नेता है और उन्होंने बिल्कुल सही आकलन किया है. अगर कुमारी सैलजा मुख्यमंत्री की दावेदारी प्रस्तुत कर रही है, तो वे पूरी तरह से उनके साथ है. उन्होंने भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे राव दान सिंह पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि राव दान सिंह को स्वयं अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है. वे अपने विधानसभा क्षेत्र से ही हार गए हैं. वह पूरे महेंद्रगढ़ जिला की चारों विधानसभा सीटों से हार गए हैं. किरण चौधरी ने राव दान से दो टूक सवाल पूछे कि वह अपने जिले, विधानसभा, बूथ और अपने मामा के गांव से क्यों हारे.

भूपेंद्र हुड्डा को बताया हार का जिम्मेदार: पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने भूपेंद्र हुड्डा पर भी आरोप लगाए. उन्होंने कहा जिन लोगों ने उन्हें टिकट दिलाया था, उन्होंने 100 प्रतिशत जीत की गारंटी देकर राव दान सिंह को टिकट दिलाई थी. उनकी गारंटी फेल हो गई है. उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह कांग्रेस में बाप-बेटे की राजनीति चलती रही तो कांग्रेस आगे भी अच्छे परिणाम प्राप्त नहीं कर सकती. जब तक वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार किया जाएगा, यही सिलसिला जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें:किरण चौधरी की नाराजगी पर पहली बार बोले कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह, सुनिए क्या कहा - Rao Dan Singh on Kiran Chaudhary

ये भी पढ़ें:आखिर क्यों कटा श्रुति चौधरी का टिकट, भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह ने बताई सच्चाई - Congress candidate Rao Dan Singh

ABOUT THE AUTHOR

...view details