हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर एक्सीडेंट अपडेट: 5वें दिन भी तमिलनाडु के लापता पर्यटक की तलाश जारी, नेवी की स्पेशल टीम ने संभाला मोर्चा

Rescue Operation 5th Day in Kinnaur Road Accident: किन्नौर सड़क हादसे में आज पांचवें दिन भी लापता पर्यटक की खोज में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इंडियन नेवी की स्पेशल टीम भी सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है. वहीं, तमिलनाडु के लापता पर्यटक के परिजन भी किन्नौर पहुंच गए हैं.

Rescue Operation 5th Day in Kinnaur Road Accident
Rescue Operation 5th Day in Kinnaur Road Accident

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 8, 2024, 10:52 AM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर के पांगी नाला के पास हुए कार हादसे में लापता तमिलनाडु के पर्यटक की तलाश आज पांचवें दिन भी जारी है. नेवी की स्पेशल टीम ने सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन का मोर्चा संभाला है. इसके अलावा एनडीआरएफ, गोताखोर, पुलिस और होमगार्ड के जवान भी लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं, लेकिन अभी तक लापता पर्यटक का कोई सुराग रेस्क्यू टीम के हाथ नहीं लगा है. वहीं, लापता पर्यटक वेट्री के परिजन भी किन्नौर पहुंच गए हैं और लगातार रेस्क्यू टीम से संपर्क बनाए हुए हैं.

वेट्री का पता लगाने पर 1 करोड़ का इनाम:जानकारी के अनुसार लापता पर्यटक की पहचान वेट्री के तौर पर हुई है. वह तमिलनाडु का रहने वाला है. लापता पर्यटक चेन्नई के पूर्व मेयर सदई दरई सामी का बेटा है. बता दें कि लापता वेट्री के परिवार ने उसका पता लगाने वाले को एक करोड़ रुपए इनाम देने की भी बात कही है. इस बात की पुष्टि डीसी किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने की है कि परिजनों ने वेट्री का पता लगाने वाले को 1 करोड़ रुपए इनाम देने की घोषणा की है.

4 फरवरी को सतलुज में गिरी थी गाड़ी:गौरतलब है कि 4 फरवरी, रविवार को पांगी नाला के पास एनएच-05 पर एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई और सीधा खाई से होते हुए सतलुज नदी में गिर गई. गाड़ी में तीन लोग सवार थे. जिनमें से एक हिमाचल के लौहल स्पीति के लोकल ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. तमिलनाडु का एक पर्यटक घायल हो गया और तमिलनाडु का एक अन्य पर्यटक वेट्री लापता हो गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने उस दौरान ड्राइवर का शव और घायल व्यक्ति को नदी से बाहर निकाला. घायल पर्यटक का आईजीएमसी शिमला में इलाज चल रहा है. जबकि लापता पर्यटक वेट्री का अभी तक कुछ पता नहीं चला है. पिछले चार दिनों से लगातार उसकी तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है.

रेस्क्यू ऑपरेशन को 5 सेक्टर में बांटा:बता दें की किन्नौर में इस समय तापमान माइनस में पहुंच गया है. करीब माइनस 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी एनडीआरएफ, गोताखोर, पुलिस और होमगार्ड के जवान सतलुज नदी में वेट्री को ढूंढ रहे हैं. बीते कल इंडियन नेवी की स्पेशल टीम भी किन्नौर पहुंच गई है और सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन का मोर्चा संभाल लिया है. डीसी किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने की रेस्क्यू ऑपरेशन को 5 सेक्टर में बांटा गया है, ताकि लापता पर्यटक को अलग-अलग जगहों पर खोजा जा सके. वहीं, सर्च ऑपरेशन को भी तेज कर दिया गया है.

ये भी पढे़ं: किन्नौर: तमिलनाडु के पर्यटक को ढूंढने पर 1 करोड़ का इनाम, सतलुज नदी में चौथे दिन सर्च ऑपरेशन जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details