किन्नौर:हिमाचल प्रदेश केजनजातीय जिला किन्नौर के पांगी नाला समीप 4 फरवरी 2024 को NH-05 से सतलुज नदी में एक इनोवा गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें तीन लोग सवार थे. जिनमें से एक घायल अवस्था में पाया गया जिसे पुलिस ने रेस्क्यू कर मौके से बाहर निकाला है. वहीं, गाड़ी के ड्राइवर का शव भी बरामद किया गया है जो हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले से सबंध रखता था. इसके अलावा एक और व्यक्ति अब तक लापता है. जिसकी पुलिस लगातार सतलुज नदी में तलाश कर रही है.
'लापता युवक को खोजने वालों को मिलेगा इनाम': लापता व्यक्ति तमिलनाडु का है. जिसकी खोज में अब NDRF की टीम व गोताखोर माइनस 15 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे के तापमान में सतलुज नदी के अंदर जाकर ढूंढने का काम कर रहे हैं. जिसमें पुलिस व होमगार्ड के जवान भी सहयोग कर रहे हैं और मंगलवार को रेस्क्यू ऑपरेशन का तीसरा दिन शुरू हो चुका है, लेकिन अब तक लापता व्यक्ति नहीं मिला है. वहीं, डीसी किन्नौर डॉक्टर अमित कुमार शर्मा ने बताया कि लापता व्यक्ति का नाम वेट्री है जिनके परिवारजनों ने वेट्री को खोजने वाले टीम व सहयोगियों को इनाम राशि देने की उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से मेसेज किया है. कहा जा रहा है कि वेट्री के परिजनों ने वेट्री को ढूंढने वाले को 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है.