खूंटीःपुलिस ने 26 जुलाई को हुई भोंज मुंडा हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पूरे मामले से पर्दा हट गया है. खूंटी पुलिस के अनुसार पत्नी से अवैध संबंध के शक में सादिर उर्फ सुकरा मुंडा नामक आरोपी ने पीएलएफआई और भाकपा माओवादी को सुपारी देकर भोंज की हत्या करायी थी.
गिरफ्तार आरोपियों में ये हैं शामिल
खूंटी डीएसपी वरुण रजक ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. गिरफ्तार आरोपियों में अड़की थाना क्षेत्र का कटकासोम निवासी एतवा पूर्ति, तिनतीला निवासी एसी सगुन दास मुंडा और ओतोंगओडा निवासी फगुवा मुंडा उर्फ चुनू शामिल हैं. वहीं हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता सादिर उर्फ सुकरा मुंडा ने एक अगस्त को खूंटी कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.
गिरफ्तार तीन आरोपियों में दो पूर्व नक्सली
डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि गिरफ्तार तीन हत्यारोपियों में दो पूर्व नक्सली रहे हैं और दोनों के विरुद्ध 17 सीएलए एक्ट के तहत सायको थाना में मामला दर्ज है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त पारंपरिक हथियार, धारदार चाकू और बाइक बरामद किया है.
27 जुलाई को पुलिस ने बरामद किया था शव
ढाई महीने बाद हत्याकांड का खुलासा करते हुए डीएसपी ने बताया कि 27 जुलाई की सुबह साइको थाना क्षेत्र के जीवरी मैदान स्तिथ एक खेत से पुलिस ने एक शव बरामद किया था. मृतक पहचान जीवरी गांव निवासी भोंज मुंडा कर रूप में की गई थी. शव बरामदगी के बाद दर्ज एफआईआर के आधार पर पुलिस ने मामले में तफ्तीश शुरू की.
आरोपियों ने स्वीकार किया जुर्म