झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी पुलिस ने किया भोंज मुंडा हत्याकांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, सामने आई चौंकाने वाली वजह - Khunti Police

Murder mystery revealed in Khunti.खूंटी पुलिस ने ढाई महीने के बाद एक मर्डर केस का खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में दो पूर्व नक्सली रहे हैं. हत्या के पीछे की वजह चौंकाने वाली है.

Khunti Police Revealed Murder Case
खूंटी पुलिस की गिरफ्त में हत्या के आरोपी. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 1, 2024, 6:26 PM IST

खूंटीःपुलिस ने 26 जुलाई को हुई भोंज मुंडा हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पूरे मामले से पर्दा हट गया है. खूंटी पुलिस के अनुसार पत्नी से अवैध संबंध के शक में सादिर उर्फ सुकरा मुंडा नामक आरोपी ने पीएलएफआई और भाकपा माओवादी को सुपारी देकर भोंज की हत्या करायी थी.

गिरफ्तार आरोपियों में ये हैं शामिल

खूंटी डीएसपी वरुण रजक ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. गिरफ्तार आरोपियों में अड़की थाना क्षेत्र का कटकासोम निवासी एतवा पूर्ति, तिनतीला निवासी एसी सगुन दास मुंडा और ओतोंगओडा निवासी फगुवा मुंडा उर्फ चुनू शामिल हैं. वहीं हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता सादिर उर्फ सुकरा मुंडा ने एक अगस्त को खूंटी कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.

जानकारी देते खूंटी डीएसपी वरुण रजक. (वीडियो-ईटीवी भारत)

गिरफ्तार तीन आरोपियों में दो पूर्व नक्सली

डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि गिरफ्तार तीन हत्यारोपियों में दो पूर्व नक्सली रहे हैं और दोनों के विरुद्ध 17 सीएलए एक्ट के तहत सायको थाना में मामला दर्ज है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त पारंपरिक हथियार, धारदार चाकू और बाइक बरामद किया है.

27 जुलाई को पुलिस ने बरामद किया था शव

ढाई महीने बाद हत्याकांड का खुलासा करते हुए डीएसपी ने बताया कि 27 जुलाई की सुबह साइको थाना क्षेत्र के जीवरी मैदान स्तिथ एक खेत से पुलिस ने एक शव बरामद किया था. मृतक पहचान जीवरी गांव निवासी भोंज मुंडा कर रूप में की गई थी. शव बरामदगी के बाद दर्ज एफआईआर के आधार पर पुलिस ने मामले में तफ्तीश शुरू की.

आरोपियों ने स्वीकार किया जुर्म

डीएसपी वरुण रजक के दिशा निर्देश पर हुए अनुसंधान में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. खूंटी अंचल पुलिस, अड़की थाना और एसएसबी उलिहातु ने संयुक्त रूप से टीम बनाकर अभियान चलाया और सुपारी लेकर हत्या करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को दिए गए स्वीकारोक्ति बयान में आरोपियों ने हत्या में संलिप्तता स्वीकार की है.

सुपारी देकर करायी गई थी भोंज की हत्या

डीएसपी ने बताया कि हत्या का कारण सादिर उर्फ सुकरा मुंडा की पत्नी के साथ भोंज मुंडा का अवैध संबंध था. अवैध संबंध के शक में सुकरा मुंडा ने अपराधियों को हत्या की सुपारी दी थी. 70 हजार रुपये में बात फाइनल हुई थी. जिसमें से 40 हजार रुपए का भुगतान कर दिया गया था.

पुलिस टीम में ये थे शामिल

छापेमारी टीम में खूंटी डीएसपी वरुण रजक, इंस्पेक्टर किशुन दास, सायको थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेंब्रम, एसएसबी उलिहातू इंस्पेक्टर जीडी विकास कुमार, अड़की थाना, सायको सशस्त्र बल और एसएसबी उलिहातू पुलिस टीम शामिल थी.

ये भी पढ़ें-

खूंटी में हत्या, अपराधियों ने बुजुर्ग की ली जान - MURDER in KHUNTI

खूंटी में हत्याः धारदार हथियार से किसान को काट डाला, जांच में जुटी पुलिस

1500 रुपये लिए थे उधार, वापस मांगा तो तलवार से गर्दन काटकर कर दी हत्या, मामले में दो गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details