नागौर: खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका चुनावी मैदान में आरएलपी के टिकट पर प्रत्याशी हैं. उनके सामने कभी हनुमान बेनीवाल के खास रहे रेवत राम डांगा ताल ठोक रहे हैं. रविवार को खींवसर में प्रचार के दौरान हनुमान बेनीवाल और रेवत राम डांगा के एक-दूसरे पर आरोप और बयानों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. हालात यह हो चुके हैं कि अब शब्दों की गरिमा भी तार-तार होने लगी है.
हनुमान बेनीवाल ने अपने नजदीकी रहे भाजपा प्रत्याशी को लेकर जहां बयानबाजी में हर लिहाज को ताक पर रख दिया, तो जवाब में भाजपा प्रत्याशी ने भी उनपर शब्द बाण छोड़ दिए. पहली बार ऐसा हो रहा है कि हनुमान बेनीवाल को उन्हीं की जुबान में अब जवाब भी मिल रहा है. हनुमान बेनीवाल ने डांगा को लेकर यहां तक कह दिया कि वह जिस दिन भाजपा से हाथ मिलाएंगे, दिल्ली में बैठे नेताओं के इशारे पर भाजपा प्रत्याशी को मसल कर रख देंगे. इसी तरह उन्होंने बीजेपी के नेता जगदीश बीडियासर और रिछपाल मिर्धा को लेकर यह तक कह दिया कि ये तो नशे में भाषण देते हैं.