राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खींवसर उपचुनाव में नेताओं की बदजुबानी सियासी सुर्खियों में, इस बार प्रत्याशी आमने-सामने - KHINVSAR ASSEMBLY BY ELECTION

उपचुनाव की सबसे हॉट सीट मानी जा रही खींवसर में चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में नेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं.

खींवसर उपचुनाव
खींवसर विधानसभा उपचुनाव (ETV Bharat nagore)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 10, 2024, 10:23 PM IST

नागौर: खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका चुनावी मैदान में आरएलपी के टिकट पर प्रत्याशी हैं. उनके सामने कभी हनुमान बेनीवाल के खास रहे रेवत राम डांगा ताल ठोक रहे हैं. रविवार को खींवसर में प्रचार के दौरान हनुमान बेनीवाल और रेवत राम डांगा के एक-दूसरे पर आरोप और बयानों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. हालात यह हो चुके हैं कि अब शब्दों की गरिमा भी तार-तार होने लगी है.

हनुमान बेनीवाल ने अपने नजदीकी रहे भाजपा प्रत्याशी को लेकर जहां बयानबाजी में हर लिहाज को ताक पर रख दिया, तो जवाब में भाजपा प्रत्याशी ने भी उनपर शब्द बाण छोड़ दिए. पहली बार ऐसा हो रहा है कि हनुमान बेनीवाल को उन्हीं की जुबान में अब जवाब भी मिल रहा है. हनुमान बेनीवाल ने डांगा को लेकर यहां तक कह दिया कि वह जिस दिन भाजपा से हाथ मिलाएंगे, दिल्ली में बैठे नेताओं के इशारे पर भाजपा प्रत्याशी को मसल कर रख देंगे. इसी तरह उन्होंने बीजेपी के नेता जगदीश बीडियासर और रिछपाल मिर्धा को लेकर यह तक कह दिया कि ये तो नशे में भाषण देते हैं.

इसे भी पढ़ें-Rajasthan: खींवसर में चुनाव प्रचार परवान पर, हनुमान व दिव्या में जुबानी जंग

बीजेपी प्रत्याशी डांगा ने दिया करारा जवाब :खींवसर में बीजेपी के प्रत्याशी रेवतराम डांगा भी बयानों के मैदान में आ गए हैं. हनुमान बेनीवाल के बयानों पर रेवंतराम डांगा ने कहा कि जिस तरीके की भाषा कही जा रही है, वो ठीक नहीं हैं. डांगा ने देसी लहजे में भाषण देते हुए कहा कि हम जानते हैं कि किस तरीके से इनको आगे बढ़ाया गया. "मेरे खेती के पैसे बेनीवाल के चुनाव प्रचार में लगाए गए". आज यही हनुमान बेनीवाल मेरे लिए अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं. गौरतलब है कि डांगा ने पिछले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ही आरएलपी छोड़कर बीजेपी जॉईन की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details