मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल बस में सोती रही बच्ची, वाहन लॉक कर चलता बना ड्राइवर, वीडियो में देखें क्या हुई मासूम की हालात - Girl locked in bus khargone

khargone Video Viral: खरगोन जिले से लापरवाही का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. निजी स्कूल की बस में लगभग 5 साल की मासूम सोती रही और ड्राइवर चेक किये बिना बस को लॉक कर चलता बना. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Girl locked in bus khargone
बच्ची को बस में किया लॉक

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 8, 2024, 10:59 AM IST

Updated : Feb 8, 2024, 11:33 AM IST

बच्ची को बस में लॉक कर चला गया ड्राइवर

खरगोन।मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की महेश्वर तहसील में एक निजी स्कूल की नर्सरी कक्षा की बालिका बस में ही सोती रह गई, और स्कूल बस का ड्राइवर बगैर गाड़ी को चेक किये बस के गेट को लॉक कर पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर चला गया. कुछ देर बाद जब बालिका की नींद खुली तो वह गेट पर आकर रोने लगी, जिसकी आवाज सुन आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद बालिका को खिड़की के कांच हटाकर वहां से बाहर निकाला गया. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि स्कूल प्रबंधन का कहना है कि ड्राइवर मात्र 5 मिनट के लिए लघु शंका के लिए गया हुआ था.

बच्ची को बस में किया लॉक

जानकारी के मुताबिक, खरगोन जिले के महेश्वर तहसील के ग्राम कावड़िया के एक निजी स्कूल गुरु शरण एकेडमी, पिपलिया बुजुर्ग की स्कूली बस का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक बच्ची रोती हुई बस के अंदर दिख रही है, तो वहीं बस का गेट लॉक है. कुछ लोग उसे खोलने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही एक और वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लोग उस बच्ची को बस के कांच हटाकर बाहर निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं.

बस में सो गई थी बच्ची

बताया जा रहा है कि घटना मंगलवार शाम की है, जब स्कूल की बस बच्चों को घर छोड़ने के लिए आई थी. तब नर्सरी कक्षा की एक बालिका की बस में ही नींद लग गई. इस दौरान ड्राइवर ने लापरवाही के चलते बस को चेक किये बगैर ही लॉक कर बस को पार्क में खड़ा कर चला गया. कुछ देर बाद जब बच्ची की नींद खुली तब वह रोने लगी. इस दौरान आसपास के ग्रामीणों ने उसे देखा और करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची को बस के शीशे हटाकर बाहर निकाला गया. यह घटना 6 फरवरी मंगलवार शाम की है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद प्रशासन से स्कूल के जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग भी की जा रही है.

Also Read:

स्कूल संचालिका ने दी सफाई

हालांकि इस घटना को लेकर जब गुरु शरण एकेडमी की संचालिका कीर्ति चंदेल से बात की गई तो उन्होंने ये तो माना कि ''यह हुआ जरूर था कि बच्ची गाड़ी में बंद हो गई थी. लेकिन उस दिन कंडक्टर छुट्टी पर था, और ड्राइवर जैसे ही गेट बंद कर वाशरूम जाने लगा, तब उसे ध्यान आया कि बच्ची बस में ही रह गई है. उसने वहीं से बच्ची के पेरेंट्स को कॉल करके बताया कि आपकी बच्ची गलती से गाड़ी में है, आप भी वहां पहुंचिए और में भी पहुंच रहा हूं. दोनों लोग पहुंचे उतनी देर में लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिए.''

Last Updated : Feb 8, 2024, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details