मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा में देर रात भीषण हादसा, बस व बाइक की भिड़ंत, दोनों धू-धूकर जले, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, युवक की मौत - khandwa Horrific road accident

खंडवा जिले में सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. बस और एक बाइक में जबरदस्त भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. बस में सवार यात्रियों ने किसी प्रकार अपनी जान बचाई. इस दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति की झुलसने से मौत हो गई.

khandwa Horrific road accident
खंडवा जिले में देर रात भीषण सड़क हादसा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 9, 2024, 11:17 AM IST

खंडवा में भीषण हादसा बस व बाइक की भिड़ंत दोनों वाहन राख

खंडवा।खंडवा जिले में सोमवार देर रात दिल दहलाने वाला हादसा हुआ. राई और पेठिया गांव के बीच खंडवा से हरसूद जा रही बस और बाइक के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. देखते ही देखते बस और बाइक दोनों ने आग पकड़ ली. इस दौरान बाइक व बस धू-धूकर जल गई. बस में सवार यात्रियों ने किसी प्रकार कूदकर अपनी जान बचाई. लेकिन बाइक सवार हादसे के बाद आग की चपेट में आ गया. उसकी मौत हो गई. बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से झुलस गया.

सोमवार देर रात 11 बजे हुआ हादसा

हादसे में आग से बस और बाइक दोनों जलकर खाक हो गए. हादसा सोमवार रात करीब 11 बजे का है. हादसे में छिपाबड़ के रहने वाले लोकेश मीणा की मौत हो गई. उसके साथ बाइक पर पीछे बैठे आशीष पिता मांगीलाल गंभीर रूप से झुलस गया. उसे खंडवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जावर थाना प्रभारी निरीक्षक गंगाप्रसाद वर्मा ने बताया कि बाइक सवार दोनों युवक खंडवा आ रहे थे. वहीं, परिजनों का कहना है कि युवक की बहन की तबियत खराब है, उसे देखने के लिए दोनो घर से निकले थे.

ALSO READ:

मुरैना में रात 2 बजे अचानक बस में मची चीख-पुकार, करीब 40 लोग घायल

मंडला में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्राला ने बाइक सवारों को रौंदा, 4 लोगों की मौत

बस में सभी यात्री सुरक्षित, किसी को चोट नहीं

बस इंदौर की बताई जा रही है, जो खंडवा से हरसूद जा रही थी. हादसे के बाद बाइक बस के अगले हिस्से में फंस गई. इससे दोनों वाहनों में आग लग गई. बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हादसे के दौरान रोड से वाहन जबरन निकलते रहे. हालांकि मौके पर मौजूद लोग चिल्ला-चिल्लाकर वाहन चालकों को रुकने के लिए बोलते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details