खंडवा। जिले के गुडी रेंज के नहारमाल में जंगल को अतिक्रमण मुक्त करने की प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई. पांच जेसीबी और तीन ट्रैक्टर से करीब 100 एकड़ जमीन पर लगी मक्का, तुवर और सोयाबीन की फसल को नष्ट किया गया. करीब 500 से अधिक वन और पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
सुरक्षा के मद्देनजर हथियारबंद पुलिस कर्मी तैनात
सख्ती के साथ बंदूक की नोक पर वन विभाग ने जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान छेड़ा है. एसीएफ संदीप वास्कले, एसडीएम बजरंग सिंह बहादूर और हेडक्वाटर डीएसपी अनिल चौहान जिले के सभी ग्रामीण थानों के प्रभारी व पुलिस कर्मियों को लेकर नहारमाल पहुंचे थे. हथियारों से लेस पुलिसकर्मी और वन कर्मचारियों ने नजर रखी.
मक्का, तुवर और सोयाबीन की फसल बर्बाद
बीट क्रमांक 745 में अतिक्रमण कर कब्जे धारियों ने मक्का, तुवर और सोयाबीन की फसल लगा रखी थी. अधिकारियों ने जेसीबी और तीन ट्रैक्टर से फसल को नष्ट करवाया. शाम पांच बजे तक केवल 100 एकड़ जमीन ही अतिक्रमण मुक्त हो पाई. यहां लगी फसल को रौंद दिया गया. करीब एक हजार हेक्टेयर में अतिक्रमण कर की जा रही खेती को नष्ट करने के लिए पांच जेसीबी और तीन ट्रैक्टरों का इस्तेमाल किया गया.