खंडवा।''हमारे पूर्वजों ने बहुत संघर्ष किया है. जब मुगल थे अंग्रेज थे देश में अत्याचार होते थे. मुगल थे तब मंदिर तोड़े गए, जनेऊ काटी गई चोटी काटी गई, फिर भी हमारे देश में सनातन परंपरा जिंदा रही. हमारे पूर्वजों ने बहुत बलिदान दिया. उन्होंने अपनी आंखों के सामने बहुत मंदिर टूटते हुए देखे, लेकिन हम सौभाग्यशाली हैं कि पीएम मोदी के राज में मंदिर बनते हुए देख रहे हैं.'' यह कहना है ओंकारेश्वर पहुंचे कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का.
हमने राम मंदिर बनते देखा
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित चार मंत्रियों ने ज्योतिर्लिंग भगवान के दर्शन किए. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ''जब इस देश का प्रधानमंत्री गुफा में जाकर तप करता है, तो ऐसा लगता है कोई महामंडलेश्वर जाकर बैठा हो. इस प्रकार के हमारे देश में प्रधानमंत्री हैं. वे हमेशा हमारी संस्कृति और परंपरा के विस्तार के लिए लगे रहते हैं. हमारी पीढ़ी ने मोदी जी के युग में यह विकास देखा है. हमने राम मंदिर बनते देखा, महाकाल लोक बनते देखा. अब ओंकारेश्वर की भी बारी है यहां पर भी विकास होने वाला है.''
Also Read: |