भोपाल। विवादित बयानों के लिए चर्चित रहे एमपी सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने डाक विभाग को मशवरा दिया है कि पोस्ट ऑफिस को हेमा मालिनी को ब्रांड एम्बेसडर बनाना चाहिए. विजय शाह ने आंकड़ों के साथ बताया कि एसबीआई और बाकी बैंक जहां पांच साल में सात फीसदी ब्याज देते हैं. जबकि डाकघर मोदी की गारंटी के साथ साढे़ सात फीसदी ब्याज देता है. विजय शाह ने 'पोस्ट ऑफिस के लिए कहा कि कोई मॉडल नहीं है. तुम्हारा कोई ब्रांड एम्बेसडर नहीं है.' उन्होंने सलाह दी कि हेमा मालिनी को रखो, ब्रांड एम्बेसडर गारंटी है. फिर वो ये दलील भी देते हैं कि उन्होंने हेमा मालिनी का नाम क्यों लिया वे कहते हैं हेमा मालिनी भारतीय सभ्यता संस्कृति और संस्कार की प्रतिमूर्ति हैं.
हेमा मालिनी को लेकर क्या बोले मंत्री विजय शाह
मंत्री विजय शाह खंडवा में पोस्ट ऑफिस के एक कार्यक्रम बोल रहे थे. जहां उन्होंने पोस्ट ऑफिस और बैंकों की तुलना की. उन्होंने अंतर करते हुए बताया कि पांच साल का फिक्स डिपॉजिट करो प्राइवेट बैंक एसबीआई में सात परसेंट ही ब्याज मिलता है, लेकिन यहां पांच साल के लिए अगर पोस्ट ऑफिस में फिक्स डिपोजिट करोगे तो मोदी की गारंटी के साथ साढे़ सात परसेंट का ब्याज मिलता है. शाह कहते हैं पर पोस्ट ऑफिस वाले प्रचार नहीं करते, कोई मॉडल नहीं है. कोई ब्रांड एम्बेसडर नहीं है.
विजय शाह फिर कहते हैं कि इसलिए बोलता हूं 'हेमा मालिनी को रखो ना यार गारंटी है. क्यों गारंटी है. मैंने हेमा मालिनी का नाम क्यों लिया. हेमा मालिनी भारतीय संस्कृति सभ्यता संस्कार की प्रतिमूर्ति हैं. उन्होंने आज तक ऐसी कोई फिल्म नहीं की, जिसमें मुंह छिपाना पड़े.'