छतरपुर. महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Cm Mohan Yadav) और सांसद वी.डी. शर्मा खजुराहो स्थित मतंगेश्वर महादेव (Matangeshwar Mahadev) मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे. मुख्यमंत्री ने मतंगेश्वर महादेव की पूजा कर प्रदेश की समृद्धि और नागरिकों के खुशहाल जीवन की कामना की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महालोक के समान जो भी योजना इस देवलोक के लिए बनेगी मध्यप्रदेश सरकार उसे पूरा करेगी.
पूजन के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा -
'भगवान मतंगेश्वर महादेव के दर्शन करके महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर हम सब ने मन, वचन और कर्म से पूजन-अभिषेक किया है. परमात्मा की कृपा से अभी सरकार बनी है और सरकार बनने के साथ ही हमने निर्णय किया है कि सभी देवस्थान की चिंता करके जीवंत इकाई के नाते से मंदिर में पूजा हो, सभी प्रकार की गतिविधियां चलें और वहां पर सभी प्रकार की व्यवस्था हो. सामाजिक रूप से मन्दिर संस्कार के केंद्र बनें.'
मंदिरों के साथ पूरे क्षेत्र का होगा विकास
मुख्यमंत्री ने कहा कि खजुराहो में देश और दुनिया के लोग आते हैं. खजुराहो आने का एकमात्र कारण यहां मंदिरों की श्रृंखला है. सीएम ने आगे कहा कि केवल मतंगेश्वर महादेव मन्दिर ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के नवीनीकरण, उन्नतीकरण के लिए जो-जो निर्माण कार्य होंगे उन्हें कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि मतंगेश्वर महादेव के सामने जितना बड़ा शिवलिंग है, उसके सामने नंदी गृह का अभाव है. महाकाल के महालोक के समान जो भी योजना इस देवलोक के लिए बनेगी मध्यप्रदेश सरकार उसे पूरा करेगी. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब अयोध्या के हालात बदले, भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हुई, उज्जैन के महाकाल महालोक का निर्माण हुआ, बनारस का हुआ तो खजुराहो का क्यों नहीं होगा?