मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खजुराहो का रहस्यमयी शिवलिंग, जिसकी हर साल बढ़ती है लंबाई, विज्ञान भी इस चमत्कार से अनजान - khajuraho mysterious SHIVALINGA

मध्य प्रदेश के खजुराहो में मंतगेश्वर महादेव मंदिर का रहस्यमयी शिवलिंग है. इस प्राचीन मंदिर के शिवलिंग की लंबाई हर साल एक इंच बढ़ती है. वैज्ञानिको ने इस रहस्य का पता लगाने का प्रयास किया लेकिन वो भी हर साल शिवलिंग की लंबाई बढ़ने का कारण नहीं जान पायें.

MYSTERIOUS SHIVALINGA OF KHAJURAHO
खजुराहो का रहस्यमयी शिवलिंग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 28, 2024, 7:49 PM IST

Updated : Apr 28, 2024, 9:10 PM IST

खजुराहो। मध्यप्रदेश के खजुराहो में भगवान शिव का ऐसा अनोखा मंदिर है, जिसके बारे में सुनकर विश्वास करना मुश्किल है. शिव मंदिर के बारे में एक ऐसी मान्यता है, जिसपर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन साइंस भी इस बात से अचम्भित है. इस मंदिर में मौजूद शिवलिंग को जिंदा शिवलिंग कहा जाता है. शिवलिंग को भगवान शिव का प्रतीक माना जाता है और लोग बड़ी आस्था से इसकी पूजा करते हैं, लेकिन इस मंदिर का शिवलिंग काफी अनोखा है. इसके बारे में मान्यता है कि इसकी लंबाई हर साल बढ़ती है. लेकिन इस रहस्य के बारे में आज तक कोई नहीं जान पाया है कि ऐसा कैसे होता है. वैज्ञानिकों ने भी इसका पता लगाने की कोशिश की लेकिन इस चमत्कार के पीछे का रहस्य नहीं जान पायें.

यह शिवलिंग हर साल एक इंच लंबी हो जाती है

चमत्कारिक मणि रत्न के ऊपर बना है मंदिर

मध्य प्रदेश के खजुराहो में मतंगेश्वर महादेव का प्राचीन मंदिर है. इस प्राचीन मंदिर से कई मान्याताएं जुड़ी हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस मंदिर का निर्माण एक चमत्कारिक मणि रत्न के ऊपर किया गया है. कहा जाता है कि यह मणि स्वयं भगवान शिव ने सम्राट युधिष्ठिर को प्रदान की थी, जो हर मनोकामना पूरी करती थी. संन्यास धारण करते समय युधिष्ठिर ने इसे मतंग ऋषि को दान में दे दिया था. मतंग ऋषि के पास से यह मणि राजा हर्षवर्मन के पास चली गई. राजा हर्षवर्मन ने इस मणि को धरती के नीचे दबाकर उसके उपर इस मंदिर का निर्माण कराया. माना जाता है कि आज भी वह चमत्कारिक मणि मंदिर के विशाल शिवलिंग के नीचे मौजूद है.

खजुराहो की रहस्यमयी शिवलिंग जिसकी हर साल एक इंच लंबाई बढ़ती है

ये भी पढ़े:

रहस्यमयी है 2000 साल पुराना चौसठ योगिनी मंदिर, विराजमान है भगवान शिव की विवाह प्रतिमा

इस मंदिर में क्यों सिर के बल उल्टे खड़े हैं हनुमानजी, जानिये इस चमत्कारिक मंदिर की इंटरेस्टिंग स्टोरी

हर साल एक इंच बढ़ती है लंबाई

मंगतेश्वर महादेव मंदिर के रहस्यमयी शिवलिंग की सबसे ज्यादा चर्चा इसके बढ़ते आकार के कारण होती है. हर साल इस चमत्कारिक शिवलिंग की लंबाई एक इंच बढ़ जाती है. हर साल इसकी लंबाई मापी जाती है, और हर साल इसे मापने वाले हैरान रह जाते हैं. पुजारी जी के मुताबिक, हर साल इसका आकार एक तिल के बराबर बढ़ जाता है. कहा जाता है कि ये शिवलिंग जितना ऊपर नजर आता है, उतना ही ये जमीन के नीचे भी दबा है. अब इस शिवलिंग की आस्था इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि हर साल विदेशों से भी कई शिव भक्त इसके दर्शन के लिए आते हैं. खासकर महाशिवरात्रि और सावन के महीने में यहां सबसे ज्यादा भीड़ नजर आती है.

Last Updated : Apr 28, 2024, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details