राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खैरथल में कार सवार रिटायर्ड कर्नल ने बुजुर्ग पति-पत्नी को मारी टक्कर, हादसे में पति की मौत - खैरथल में सड़क हादसा

राजस्थान के खैरथल में कार सवार रिटायर्ड कर्नल ने बुजुर्ग पति-पत्नी को मारी टक्कर. हादसे में पति की मौत, पत्नी की हालत नाजुक.

ROAD ACCIDENT IN KHAIRTHAL
खैरथल में सड़क हादसा (ETV BHARAT Khairthal)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 9, 2024, 3:21 PM IST

खैरथल : जिले के तिजारा थाना क्षेत्र के पलड़िया स्टैंड पर रिटायर्ड कर्नल ने अपनी कार से पति-पत्नी को टक्कर मार दी. हादसे के बाद आनन-फानन में दोनों घायलों को तिजारा अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रेफर कर दिया गया. वहीं, शनिवार को इलाज के दौरान पति की मौत हो गई.

तिजारा थाने के एएसआई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम को करीब 6 बजे ये हादसा हुआ था. दोनों पति-पत्नी मजदूरी का काम करते थे और शुक्रवार को काम खत्म होने के बाद अपने गांव करौली लौटने के लिए पलड़िया स्टैंड पर वाहन का इंतजार कर रहे हैं. इसी दौरान एक कार चालक ने बाइक सवार को बचाने के चक्कर में दोनों बुजुर्गों पति-पत्नी को टक्कर मार दी.

इसे भी पढ़ें -स्कूली छात्र की सड़क हादसे में मौत, दोस्त घायल

एएसआई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कार सवार रिटायर्ड कर्नल हैं. हादसे के बाद उन्होंने दोनों घायलों को खुद अपनी कार से अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रिटायर्ड कर्नल से हादसे को लेकर पूछताछ की गई. साथ ही उनकी गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. इधर, शुक्रवार शाम को हादसे के बाद तिजारा अस्पताल से दोनों घायलों को अलवर रेफर कर दिया गया था. इलाज के दौरान शनिवार को बुजुर्ग पति की मौत हो गई.

एएसआई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक हरिराम (60) मूल रूप से करौली जिले का निवासी था. वो अपनी पत्नी कमला के साथ मजदूरी का काम करता था. फिलहाल मृतक की पत्नी कमला की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसका अलवर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details