जहानाबाद: सोशल मीडिया पर बिहार वालों को गाली देना एकशिक्षिका को बहुत महंगा पड़ गया. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने उनके इस करनी पर स्पेंड कर दिया है. शिक्षिका बिहार और बिहार वालों पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रही थी. दरअसल, शिक्षिका अपनी जहानाबाद में पोस्टिंग से नाखुश थी. वो कह रही थी कि उन्हें लद्दाख, गोवा, साउथ या किसी और राज्य में क्यों नहीं भेजा गया?
पोस्टिंग से नाराज शिक्षिका: बिहार को अपशब्द बोलने वाली शिक्षिका पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं. वो केंद्रीय विद्यालय जहानाबाद में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी. सोशल मीडिया पर शिक्षिका बिहार और अपनी पोस्टिंग को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करती दिख रही थी. वो अपनी पोस्टिंग जहानाबाद में होने पर काफी गुस्सा जाहिर कर रही थी. जहानाबाद प्रशासन ने मामले में संज्ञान लेते हुए उन्हें संटिग में सारण भेज दिया है.
प्रिंसिपल बोले- उनका यह निजी मामला: इधर, विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. प्रिंसिपल का कहना है कि उनका यह निजी मामला है. हालांकि जिस तरह से एक शिक्षिका द्वारा सोशल मीडिया पर भाषा का प्रयोग किया गया है यह काफी ही निंदनीय है. वह कह रही है कि मुझे लद्दाख, दिल्ली कहीं भी पोस्टिंग किया जाता लेकिन बिहार में कैसे पोस्टिंग कर दिया?
सांसद शांभवी चौधरी ने केवी कमिश्ननर को लिखी पत्र:बिहार को सोशल मीडिया पर केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका के गाली देने के बाद जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पूरे जिले में हड़कंप मच गया. वहीं समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने केंद्रीय विद्यालय के कमिश्नर को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखी हैं कि बिहार को लेकर अपशब्द कहने वाली शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.