दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुजारियों और ग्रंथियों को 18000 रुपये सैलरी देंगे केजरीवाल, जानें सम्मान राशि पर पुजारियों-ग्रंथियों का रिएक्शन? - PUJARI GRANTHI SAMAJ SAMMAN YOJANA

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के बाद केजरीवाल पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18000 रुपये सम्मान राशि देंगे.

सम्मान राशि पर पुजारियों-ग्रंथियों का रिएक्शन?
सम्मान राशि पर पुजारियों-ग्रंथियों का रिएक्शन? (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 30, 2024, 6:37 PM IST

Updated : Dec 30, 2024, 6:51 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक नई योजना की घोषणा की है. उन्होंने इस बार मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों में ग्रंथियों के लिए सम्मान राशि देने की घोषणा की है. केजरीवाल ने सत्ता में एक बार फिर से लौटने पर हर महीने 18 हजार रुपए देने का भरोसा दिया है. इस घोषणा पर 'ETV भारत' ने कुछ पुजारियों और ग्रंथियों से बातचीत की, आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा...

तिलक नगर स्थित साई मंदिर के पुजारी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने आज पुजारी और ग्रंथियां को विधानसभा चुनाव जीतने के बाद हर माह 18 हजार रुपए देने की बात कही है, यह अच्छा फैसला है. लेकिन देखना होगा कि चुनाव के बाद इन बातों पर कितना अमल किया जाता है.

सम्मान राशि पर पुजारियों-ग्रंथियों का रिएक्शन? (etv bharat)

तिलक नगर में सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट समिति के प्रधान जितेंद्र सिंह सोनू ने बताया कि यह सुनने में काफी अच्छी खबर है कि केजरीवाल ने दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18 हज़ार रुपए देने की बात कही है. अगर सच में चुनाव जीतने के बाद धरातल पर यह वादा अमल में आ जाए तो अच्छी बात है.

मंदिर मार्ग पर स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रशासक विनोद मिश्रा ने आम आदमी पार्टी की घोषणा को केवल एक चुनावी वादा बताया है. उनका मानना है कि बीते 10 सालों से आप की सरकार ने अभी तक पुजारियों और ग्रंथियों के लिए कुछ खास नहीं किया है.

वहीं, पश्चिमी दिल्ली चौखंडी स्थित गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान गुरमीत सिंह ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा पुजारी और गुरुद्वारा ग्रंथियेम को दिए जाने वाली 18000 रुपए की राशि एक अच्छा फैसला है. केजरीवाल विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अपने इस वादे को जरूर पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह आप की सरकार ने महिलाओं को मुफ्त बस सेवा, मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी देने का वादा पूरा किया, इसी तरह वह इस वादे को भी पूरा करेंगे.

"आज तक किसी सरकार ने पुजारियों और ग्रंथियों के सम्मान के लिए ऐसी योजना नहीं बनाई. मैं भाजपा और कांग्रेस से निवेदन करता हूं कि वे इस योजना को रोकने की कोशिश न करें. इससे पाप लगेगा और भगवान भी नाराज होंगे." उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि योजना के लाभार्थियों की संख्या रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही पता चलेगी. सरकार के पास इस योजना को लागू करने के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध है.''-अरविंद केजरीवाल, आप प्रमुख

बता दें, राजधानी दिल्ली में महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के बाद, अरविंद केजरीवाल ने "पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना" का ऐलान किया. यह योजना खासतौर पर दिल्ली के मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों में ग्रंथियों के लिए है, जिन्हें हर महीने 18,000 रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी. मंगलवार, 31 दिसंबर को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर से इसका रजिस्ट्रेशन शुरू किया जायेगा.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 30, 2024, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details