राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले के आरोपी और सीएम अरविंद केजरीवाल के मेडिकल चेकअप के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को शामिल होने की अनुमति दे दी है. स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने ये आदेश दिया. कोर्ट ने कहा कि सुनीता केजरीवाल अरविंद केजरीवाल के मेडिकल चेकअप के लिए गठित मेडिकल बोर्ड से मिल सकती हैं और उनकी डायट पर चर्चा कर सकती हैं. कोर्ट ने आदेश दिया कि सुनीता केजरीवाल को अरविंद केजरीवाल की सभी मेडिकल रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए.
अरविंद केजरीवाल के चेकअप के दौरान मौजूद रहेंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, कोर्ट ने दी इजाजत; बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत बढ़ी - Delhi News Live Update
Published : Jul 6, 2024, 9:11 AM IST
|Updated : Jul 6, 2024, 5:27 PM IST
दिल्ली की बड़ी खबरों में आज केजरीवाल और मनीष सिसोदिया से जुड़ा मामला भी है. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले के आरोपी और सीएम अरविंद केजरीवाल के मेडिकल चेकअप के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को शामिल होने की अनुमति दे दी है. उधर, स्वाति मालीवाल केस में कोर्ट ने बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत 16 जुलाई तक बढ़ा दी है. जानिए...और क्या है दिल्ली की बड़ी खबरें.
LIVE FEED
अरविंद केजरीवाल के चेकअप के दौरान सुनीता केजरीवाल को उपस्थित रहने की अनुमति मिली
Excise Policy Case: राऊज एवेन्यू कोर्ट में मनीष सिसोदिया की पेशी, शराब नीति मामले में हो रही सुनवाई
दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मामले में सुनवाई के लिए दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में लाया गया है. इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत 6 जुलाई तक बढ़ा दी थी.
अरविंद केजरीवाल के मेडिकल चेकअप की वीडियो कांफ्रेंसिंग में पत्नी सुनीता मौजूद होंगी या नहीं, फैसला आज
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मेडिकल चेक अप के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को शामिल होने की अनुमति देने की मांग पर राऊज एवेन्यू कोर्ट आज फैसला सुना सकता है. उधर, केजरीवाल की मांग का विरोध करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि वे सभी जरूरी मेडिकल डॉक्यूमेंट्स उपलब्ध कराएंगे. साथ ही कहा, कि एक निश्चित प्रोटोकॉल है जिसका पालन किया जाना चाहिए. केजरीवाल के वकील ने उनकी पत्नी की मौजूदगी पर जोर देते हुए कहा कि वह सिर्फ एक अटेंडेंट के तौर पर मौजूद रहना चाहती हैं.
स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में बिभव कुमार की पेशी आज
दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को आज तीस हजारी कोर्ट में पेश किया जा सकता है. उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि आज खत्म हो रही है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत की अवधि को 6 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया था.