दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली शराब घोटाला केस में केजरीवाल, सिसोदिया सहित अन्य आरोपी कोर्ट में हुए पेश, 21 को अगली सुनवाई - DELHI EXICE POLICY SCAM

राउज ऐवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल,सिसोदिया, दुर्गेश पाठक, विजय नायर और के कविता वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए.

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई  आबकारी घोटाला सीबीआई मामले में पेशी
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई आबकारी घोटाला सीबीआई मामले में पेशी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 12, 2024, 6:08 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली आबकारी घोटाला मामले के सीबीआई से जुड़े मामले में आज दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आप नेता दुर्गेश पाठक, विजय नायर और बीआरएस नेता के कविता कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेश हुए. मामले की अगली सुनवाई 21 नवंबर को होगी. स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने मामले की अगली सुनवाई 21 नवंबर को करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने 11 सितंबर को दुर्गेश पाठक को एक लाख रुपये के बेल बांड पर जमानत देने का आदेश दिया. कोर्ट ने 3 सितंबर को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई की ओर से दाखिल पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. 23 अगस्त को सीबीआई ने कोर्ट को बताया था कि केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मिल गई है.

ईडी के चार्जशीट पर अब तक 18 लोगों की गिरफ्तारी:10 जुलाई को कोर्ट ने ईडी के चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए केजरीवाल को पेश होने का आदेश दिया था. 17 मई को ईडी ने सातवीं पूरक चार्जशीट दाखिल किया था. जिसमें आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को आरोपी बनाया गया है.इस मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

केजरीवाल,सिसोदिया,संजय सिंह और के कविता हुए थे गिरफ्तार :गिरफ्तार होने वाले लोगों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, बीआरएस नेता के कविता शामिल हैं. इस मामले में केजरीवाल, संजय सिंह, मनीष सिसोदिया और के कविता को सुप्रीम कोर्ट नियमित जमानत दे चुकी है. ईडी ने 21 मार्च को देर शाम को अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 1 जून तक की अंतरिम जमानत दी थी जिसके बाद केजरीवाल ने 2 जून को सरेंडर किया था.केजरीवाल को 26 जून को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था.

ईडी ने 10 मई को छठी पूरक चार्जशीट किया था दाखिल :ईडी ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर को उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. ईडी ने इस मामले में मनीष सिसोदिया को 9 मार्च 2023 को पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था. सिसोदिया को पहले सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था. ईडी ने 10 मई को छठी पूरक चार्जशीट दाखिल किया था. जिसमें बीआरएस नेता के कविता, चनप्रीत सिंह, दामोदर शर्मा, प्रिंस कुमार, अरविंद सिंह को आरोपी बनाया गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने 12 जुलाई को ईडी के मामले में केजरीवाल को दी थी जमानत :कोर्ट ने 29 मई को छठे पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. बता दें कि 27 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने के कविता को सीबीआई और ईडी के मामले में जमानत दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने 13 सितंबर को केजरीवाल को सीबीआई के मामले में नियमित जमानत दी थी. उसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने 12 जुलाई को ईडी के मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी थी।.

ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details