नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री रहे राजकुमार आनंद के इस्तीफे को लेकर आम आदमी पार्टी जहां एक तरफ बीजेपी पर हमलावर है, वहीं दिल्ली बीजेपी भी AAP पर निशाना साथ रही है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जब से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं, दिल्ली में प्रशासन कार्य पूरी तरह से अवरोधित है.
ये भी पढ़ें:AAP की बैठक में शामिल हुईं सुनीता केजरीवाल, वरिष्ठ नेताओं को दिया अरविंद केजरीवाल का संदेश
दिल्ली में विकास का काम काफी समय से ठप्प है, लेकिन अब रोजाना के प्रशासनिक निर्णय भी नहीं हो रहे हैं. सचदेवा ने कहा है कि प्रशासनिक गतिरोध का इससे बड़ा क्या साक्ष्य हो सकता है कि कल मंत्री राज कुमार आनंद ने इस्तीफा दिया था. लेकिन 24 घंटे बाद भी इस्तीफा न तो मुख्यमंत्री तक पहुंचा है और न ही कोई सरकारी आदेश जारी किया गया है कि अब मंत्री राज कुमार आनंद के 7 पोर्टफोलियों को कौन संभालेगा.