दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर CBI से जवाब मांगा, स्वाति मालीवाल की सीएम के नाम चिट्ठी, पढ़िए ताजा UPDATE - CM Kejriwal Hearing - CM KEJRIWAL HEARING

सीएम केजरीवाल
सीएम केजरीवाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 2, 2024, 7:58 AM IST

Updated : Jul 2, 2024, 3:20 PM IST

कड़कड़डूमा में आज देश के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ तीन नए कोर्ट कांप्लेक्स एक कड़कड़डूमा, दूसरा शास्त्री पार्क और तीसरे का रोहिणी सेक्टर 16 में शिलान्यास किया. उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई होनी है. उन्होंने सीबीआई की गिरफ्तारी दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है. मौसम की बात करें तो दिल्ली में दो दिन का बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पढ़िए... दिल्ली की आज की दिन भर की बड़ी खबरें

LIVE FEED

3:12 PM, 2 Jul 2024 (IST)

हाईकोर्ट ने CBI से 7 दिनों में मांगा जवाब

दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दायर याचिका पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को नोटिस जारी किया और सात दिनों के अपना जवाब देने को कहा है. उसके बाद सीबीआई के जवाब पर अरविंद केजरीवाल को अपना जवाब देने के लिए दो दिनों का समय दिया है. केजरीवाल ने हाईकोर्ट में सीबीआई गिरफ्तारी को चुनौती दी है. न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा ने सीबीआई से अपना जवाब दाखिल करने को कहा और मामले की अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी. सीबीआई ने केजरीवाल को 26 जून को गिरफ्तार किया था. इससे पहले वह ED की न्यायिक हिरासत में थे.

12:21 PM, 2 Jul 2024 (IST)

दिल्ली के 5 सितारा हयात होटल में शिड गिरने से एक दंपत्ति घायल, फोर्टिस अस्पताल में भर्ती

राजधानी दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस स्थित फाइव स्टार हयात होटल में सोमवार देर रात ये हादसा हुआ. घटना 1 जुलाई सोमवार रात करीब 9 बजे की है, हयात होटल में ही ठहरे पति-पत्नी जब होटल मैं अपने कमरे की ओर जा रहे थे तो होटल के छत का एक हिस्सा गिर गया.

12:07 PM, 2 Jul 2024 (IST)

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी, पूछा महिलाओं से दुश्मनी क्यों?

दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक चिट्ठी लिखी है, इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि जनवरी 2024 के बाद से दिल्ली सरकार, DCW DELHI COMMISSION FOR WOMEN को खत्म कर रही है. उन्होंने 181 महिला हेल्पलाइन नंबर को बंद करने पर नाराजगी जताई. उन्होंने 4 पेज का लेटर सीएम केजरीवाल के नाम लिखा है.

9:15 AM, 2 Jul 2024 (IST)

कड़कड़डूमा में तीन नई कोर्ट का शिलान्यास कार्यक्रम, डीवाई चंद्रचूड़ और कानून मंत्री आतिशी मौजूद

कड़कड़डूमा में आज देश के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ द्वारा तीन नए कोर्ट कांप्लेक्स का शिलान्यास हुआ. इसमें एक कड़कड़डूमा, दूसरा शास्त्री पार्क और तीसरे का रोहिणी सेक्टर 16 में है. तीन नई कोर्ट बिल्डिंग का शिलान्यास करने मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ पहुंच गए हैं. सुप्रीम कोर्ट की जज हिमा कोहली, दिल्ली हाई कोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस मनमोहन, एलजी वीके सक्सेना और दिल्ली सरकार की कानून मंत्री आतिशी भी मौजूद हैं. बता दें कि दिल्ली सरकार ने मार्च में पेश किए गए बजट में इन तीनों कोर्ट बिल्डिंग की योजना को शामिल किया था.

8:05 AM, 2 Jul 2024 (IST)

Delhi Weather Forecast: दिल्ली में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने बताया- अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना

Delhi Rain Alert: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब अगले दो दिनों तक यहां भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए दिल्ली में ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 1.7 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के लिए सामान्य है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अगले सात दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे, अगले दो दिनों में मध्यम से भारी बारिश होगी और पूरे शहर में तेज हवा सहित गरज के साथ बारिश होगी.

7:45 AM, 2 Jul 2024 (IST)

Delhi CM Arresting Case Update: केजरीवाल ने CBI की गिरफ्तारी को दिल्ली हाईकोर्ट में दी है चुनौती, आज होनी है सुनवाई

Delhi Liquor Policy Scam: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से आबकारी नीति मामले में गिरफ्तारी को हाईकोर्ट में चुनौती दी है, केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट के इस अवलोकन को भी चुनौती दी है कि उनकी गिरफ्तारी वैध नहीं है. सीबीआई ने केजरीवाल को 26 जून को गिरफ्तार किया था, जब वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले के सिलसिले में न्यायिक हिरासत में थे. केजरीवाल को हाल ही में 20 जून को ईडी मामले में ट्रायल कोर्ट ने जमानत दी थी. हालांकि, ईडी द्वारा तत्काल याचिका दायर करने के अगले दिन दिल्ली उच्च न्यायालय ने जमानत देने पर अंतरिम रोक लगा दी. ट्रायल कोर्ट के जमानत आदेश पर रोक की पुष्टि दिल्ली उच्च न्यायालय ने 25 जून को की थी.

Last Updated : Jul 2, 2024, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details