हाईकोर्ट ने CBI से 7 दिनों में मांगा जवाब
दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दायर याचिका पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को नोटिस जारी किया और सात दिनों के अपना जवाब देने को कहा है. उसके बाद सीबीआई के जवाब पर अरविंद केजरीवाल को अपना जवाब देने के लिए दो दिनों का समय दिया है. केजरीवाल ने हाईकोर्ट में सीबीआई गिरफ्तारी को चुनौती दी है. न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा ने सीबीआई से अपना जवाब दाखिल करने को कहा और मामले की अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी. सीबीआई ने केजरीवाल को 26 जून को गिरफ्तार किया था. इससे पहले वह ED की न्यायिक हिरासत में थे.