दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

NEET UG से AIIMS में MBBS दाखिले के लिए तैयार रखें ये दस्तावेज, इस तरह होगा एडमिशन - MBBS admission in AIIMS - MBBS ADMISSION IN AIIMS

DU Admission 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय ने एमबीबीएस में दाखिले के लिए अपना शेड्यूल जारी कर दिया है. नीट यूजी की काउंसलिंग से एम्स में MBBS में दाखिले के लिए छात्र नीचे दिए गए दस्तावेज तैयार रखें.

AIIMS में MBBS दाखिले के लिए तैयार रखें ये दस्तावेज
AIIMS में MBBS दाखिले के लिए तैयार रखें ये दस्तावेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 9, 2024, 3:50 PM IST

Updated : Aug 9, 2024, 6:03 PM IST

नई दिल्लीः नीट यूजी-2024 की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी होने के बाद दिल्ली एम्स ने अपने यहां एमबीबीएस में दाखिले के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. एम्स ने अपनी परीक्षाओं से संबंधित वेबसाइट पर नीट यूजी के दाखिले से संबंधित दस्तावेजों और पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी है. साथ ही अभ्यर्थियों को दाखिले के समय क्या-क्या कागजात लेकर 24 अगस्त को एम्स में लेकर आना है, इसकी भी जानकारी दी है. साथ ही वेबसाइट पर एम्स आने के बाद की क्या प्रक्रिया रहेगी ये भी बता दिया है.

एम्स में दाखिले के लिए लेकर पहुंचने हैं ये दस्तावेज:

  1. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा जारी प्रोविजन सीट अलॉटमेंट लेटर.
  2. एनटीए द्वारा जारी नीट के स्कोरकार्ड का ओरिजिनल प्रिंट (नो फोटोकॉपी).
  3. पांच पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ.
  4. आइडेंटिटी कार्ड (आधार कार्ड, वोटर कार्ड या पासपोर्ट के अलावा सरकार द्वारा जारी को अन्य आईडी प्रूफ).
  5. योग्यता और कैटेगरी रिलेटेड दस्तावेज
  6. 12वीं पास का प्रमाण पत्र, जिसमें 12वीं में पढ़े गए विषयों की जानकारी हो.
  7. 10वीं पास का प्रमाण पत्र, जिसमें जन्मतिथि की जानकारी हो.
  8. 12वीं की मार्कशीट जिसमें कैंडिडेट के 60 प्रतिशत अंक अंग्रेजी, फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय में होने चाहिए.
  9. एससी-एसटी कैंडिडेट के 50 प्रतिशत और बेंचमार्क डिसेबिलिटी वाले कैंडिडेट के इन विषयों में 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए.
  10. उस विश्वविद्यालय या बोर्ड का माइग्रेशन सर्टिफिकेट जहां से अभ्यर्थी ने 12वीं की परीक्षा पास की है.
  11. सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी एससी-एसटी सर्टिफिकेट.
  12. ओबीसी अभ्यर्थी के लिए संबंधित प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र एक अप्रैल 2023 से दाखिला लेने के बीच की समयावधि का हो.
  13. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी का प्रमाणपत्र संबंधित अधिकारी द्वारा जारी किया गया.
  14. बेंचमार्क डिसेबिलिटी वाले अभ्यर्थियों के लिए संबंधित अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र.
  15. सभी अभ्यर्थी इन प्रमाण पत्रों की कॉपी के दो सेट लेकर आएं.
  16. जो अभ्यर्थी एम्स के एमबीबीएस कोर्स में दाखिला लेंगे उनके 12वीं के ऑरिजिनल प्रमाण पत्र एम्स द्वारा अपने पास जमा रखे जाएंगे. कोर्स पूरा होने के बाद वापस किए जाएंगे.

एम्स में दाखिले के लिए ये प्रक्रियाएं करनी होंगी पूरी:

  1. सत्यापन के लिए ऑरिजिनल दस्तावेजों को जमा करने का समय 24 अगस्त से 29 अगस्त सुबह 9.30 से शाम चार बजे तक.
  2. छुट्टियों के दिन यह समय सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक रहेगा.
  3. 30 अगस्त की सुबह 8.30 बजे से चिकित्सकीय जांच और फीस जमा होगी. इसी दिन मेडिकल फिटनेस की घोषणा कर दी जाएगी.
  4. मेडिकल में फिट घोषित होने के बाद छात्र 31 अगस्त की सुबह 9.30 बजे होस्टल में रहने के लिए होस्टल फीस जमा कर सकेंगे.
  5. फीस जमा होने के बाद जल्दी ही होस्टल में रहने की सुविधा दी जाएगी.
  6. दो सितंबर से आठ सितंबर तक छात्रों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जो सभी छात्रों के लिए अटेंड करना अनिवार्य है.
  7. नौ सितंबर से कक्षाओं की शुरुआत हो जाएगी.
  8. छात्र मेडिकल परीक्षण के लिए एक दिन अतिरिक्त लेकर चलें.

बता दें, तमाम विवादों से जूझते हुए आखिरकार नीट यूजी-2024 की काउंसलिंग की प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू होने जा रही है. 14 अगस्त से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके बाद 16 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक नीट यूजी में पास हुए अभ्यर्थी अपने पसंद के कॉलेज में दाखिले के लिए वरीयताएं भरेंगे. इसके बाद 21 और 22 अगस्त को सीट आवंटन किया जाएगा. वहीं, 23 अगस्त को पहली काउंसलिंग सूची जारी कि जाएगी. इसके बाद 24 अगस्त से इस सूची में आवंटित कॉलेज में जाकर छात्र अपने दाखिले के लिए रिपोर्ट करेंगे.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 9, 2024, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details