उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फ्रीजिंग ठंड के बीच केदारनाथ में पुख्ता सिक्योरिटी, चौबीसों घंटे पुलिस तैनात, CCTV से रखी जा रही नजर - KEDARNATH SECURITY NEWS

सशस्त्र गार्द तथा चौकी केदारनाथ में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, मॉनिटरिंग से पुख्ता की जा रही सुरक्षा व्यवस्था

KEDARNATH SECURITY NEWS
फ्रीजिंग ठंड के बीच केदारनाथ में पुख्ता सिक्योरिटी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 6, 2024, 6:32 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ मंदिर में शीतकाल के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर मंदिर में चौबीसों घंटे दस पुलिस कर्मी सुरक्षा का जिम्मा संभाले हुए हैं, जो केदारनाथ मंदिर सहित धाम में निरंतर गश्त कर रहे हैं. केदारनाथ धाम में अभी तक बर्फबारी नहीं हुई है. जिसके कारण निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं. सुबह और शाम के समय तापमान माइनस में रहने से शीतलहर के प्रकोप से जवानों के साथ ही मजदूरों को भी जूझना पड़ रहा है.

बता दें केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद केदारनाथ में सन्नाटा पसर जाता है. ऐसे में शीतकाल के दौरान मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था चुनौती बनी रहती है. एक ओर शीतकाल में केदारनाथ का तापमान माइनस में रहता है. कड़ाके की सर्दी में मंदिर की सुरक्षा में तैनात रहना काफी कठिन काम रहता है. तीन नवम्बर को कपाट बंद होने के बाद पुलिस केदारनाथ की सुरक्षा में डटी है. मन्दिर सुरक्षा के लिए सशस्त्र गार्द तथा चौकी केदारनाथ में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.

फ्रीजिंग ठंड के बीच केदारनाथ में पुख्ता सिक्योरिटी (ETV BHARAT)

पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने बताया सुरक्षा व्यवस्थाओं के प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग को समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. चौकी गौरीकुंड एवं कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस के स्तर से समय-समय पर केदारनाथ धाम तक पहुंचने वाले पैदल ट्रैक पर पेट्रोलिंग गश्त की जाती है. केदारनाथ धाम में नियुक्त पुलिस बल निरन्तर जनपद मुख्यालय के सम्पर्क में है. सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया केदारनाथ में सुरक्षा की सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है. सभी पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. केदारनाथ में तैनात कर्मी धाम में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर रहे हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड, चारों धामों में माइनस में पहुंचा तापमान, आदि कैलाश सबसे ठंडा

ABOUT THE AUTHOR

...view details